Rashid Latif On Ravi Shastri: भारतीय कोच के तौर पर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल शानदार रहा. पूर्व भारतीय खिलाड़ी को सबसे सफल कोचों में एक माना जाता है. इस बीच पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने रवि शास्त्री (Ravi Shastri) पर निशाना साधा है. दरअसल, उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म के लिए रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को जिम्मेदार बताया है. राशिद लतीफ के मुताबिक, अगर शास्त्री भारतीय टीम (Indian Team) के हेड कोच (Head Coach) नहीं बनते तो विराट कोहली (Virat Kohli) आउट ऑफ फॉर्म नहीं होते.


'विराट कोहली के खराब फॉर्म के लिए शास्त्री जिम्मेदार'


पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने कहा कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) 2017 से 2021 तक भारतीय टीम के मुख्य कोच थे, तब वह भारतीय टीम को कोचिंग देने का कोई काम नहीं करते थे. गौरतलब है कि दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) तकरीबन 2 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में शतक लगाने में नाकाम रहे हैं. वहीं, आईपीएल (IPL) में भी इस बल्लेबाज का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) ने नवंबर 2019 में आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में शतक लगाया था.


'रवि शास्त्री को कोच बनाने का फैसला उल्टा पड़ा'


राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म के लिए पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि आपने अनिल कुंबले (Anil Kumble) जैसे दिग्गज खिलाड़ी को दरकिनार कर दिया और रवि शास्त्री कोच (Ravi Shastri) के तौर पर जिम्मेदारी संभालने आए. उनके पास कोचिंग की मान्यता थी या नहीं, मुझे नहीं पता. उन्होंने आगे कहा कि पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) टीवी प्रेजेंटर थे. कोचिंग का उन्हें कोई अनुभव नहीं था. विराट कोहली (Virat Kohli) को छोड़कर, मुझे यकीन है कि और भी लोग होंगे जिन्होंने शास्त्री को अंदर लाने में भूमिका निभाई होगी लेकिन अब यह उलटा पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें-


IND Vs ENG: क्या भारत के खिलाफ खेलेंगें जेम्स एंडरसन? कप्तान बेन स्टोक्स ने किया यह दावा


England के खिलाफ पहले टी20 में टीम की कमान संभाल सकते हैं हार्दिक पांड्या, जानें क्या है इसकी वजह