BBL Draft System: बिग बैश लीग (Big Bash League) में अब विदेशी खिलाड़ियों को ड्ऱाफ्ट सिस्टम (Draft System) से चुना जाएगा. यह ड्राफ्ट सिस्टम (Draft System) अगले संस्करण (Edition) से लागू होगा. इस ड्राफ्ट सिस्टम (Draft System) के तहत सभी टीमों को कम से कम 2 खिलाड़ियों को चुनने होंगे, वहीं ज्यादा से ज्यादा 3 खिलाड़ियों को चुना जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि इस ड्राफ्ट सिस्टम (Draft System) के लिए अगले कुछ महीनों में नॉमिनेशन (Nomination) शुरू हो जाएगा.


प्लेटिनम समेत 4 कैटेगरी होंगे


दरअसल, इस ड्राफ्ट में 4 कैटेगरी होंगे. प्लेटिनम (Platinum), गोल्ड (Gold), सिल्वर (Silver) और ब्रॉन्ज (Bronze) के तौर पर 4 कैटेगरी होंगे. अलग-अलग कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों के प्राइस अलग-अलग होंगे. प्लेटिनम कैटेगरी (Platinum Category) में शामिल खिलाड़ियों की कीमत सबसे ज्यादा होगी. वहीं, ड्राफ्ट ऑर्डर (Draft Order) का फैसला लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा. जबकि इसके अलावा सभी टीमों के पास खिलाड़ियों को रिटेन (Retain) करने का विकल्प रहेगा.


फर्स्ट राउंड में शामिल होंगे प्लेटिनम कैटेगरी के खिलाड़ी


पहले राउंड में प्लेटिनम कैटेगरी (Platinum Category) में शामिल खिलाड़ी होंगे. सभी बिग बैश टीमों (Big Bash Teams) को कम से कम 2 और ज्यादा से ज्यादा 3 विदेशी खिलाड़ी (Overseas Players)चुनने की अनुमति होगी. इसके अलावा इस लीग में शामिल सभी टीमें ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ियों की स्कॉड (Squad) बना सकती है. जिसमें 2-3 विदेशी खिलाड़ी (Overseas Players) होंगे, जबकि बाकी घरेलू खिलाड़ी (Domestic Players) होंगे.


ये भी पढ़ें-


Sri Lanka के खिलाफ मिली हार से निराश नहीं हैं डेविड वार्नर, आगे की चुनौती के लिए अभी से तैयार


IND Vs ENG: क्या भारत के खिलाफ खेलेंगें जेम्स एंडरसन? कप्तान बेन स्टोक्स ने किया यह दावा