Salman Butt on Rohit Sharma Fitness: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट (Salman Butt) ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तारीफ में एक खास बात कही है. उन्होंने कहा है कि अगर रोहित शर्मा की फिटनेस विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह होती तो पता नहीं वह क्या करते. बट ने यह भी कहा कि अगर रोहित की फिटनेस विराट से आधी भी हो जाए तो भी उनसे ज्यादा विध्वंसक बल्लेबाज और कोई नहीं होगा.


अपने यू-ट्यूब चैनल पर सलमान बट ने कहा, 'उनकी (रोहित शर्मा) की तुलना किसी से नहीं हो सकती. उनके पास जो स्किल्स हैं, उसे देखें तो अगर उनकी फिटनेस विराट से आधी भी हो तो उनसे ज्यादा खतरनाक खिलाड़ी नहीं है. फिर सिर्फ उनकी एबी डिविलियर्स से तुलना की जा सकती है. बीच में कोई प्लेयर नहीं है. अगर रोहित बहुत ज्यादा फिट होते कोहली की तरह तो पता नहीं क्या करते.'


रोहित शर्मा ने अपने पिछले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 41 गेंद पर ताबड़तोड़ 72 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के जड़े थे. एशिया कप 2022 में उनके बल्ले से एकमात्र यही अर्धशतक निकला था हालांकि हर मैच में वह अपना काम बखूबी कर रहे थे. रोहित ने हर मुकाबले में आते ही तेज तर्रार पारियां खेली. उनकी पारियां छोटी जरूर रहीं लेकिन वह महत्वपूर्ण रहीं.


टी20 इंटरेशनल में 140+ स्ट्राइक रेट
रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल में 140 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट है. उन्होंने 136 टी20 मैचों में 32.32 की बल्लेबाजी औसत और 140.63 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 3620 रन बनाए हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.


यह भी पढ़ें...


Watch: सलमान खान के इस गाने पर रोते नजर आए पाकिस्तान के मीम किंग, अपनी टीम की हार के बाद शेयर किए मजेदार वीडियो


US Open Men's Singles Final: कार्लोस अलकराज़ ने जीता यूएस ओपन, ATP रैंकिंग्स में भी पहली बार नंबर-1 बने