Carlos Alcaraz vs Casper Ruud: स्पेन के कार्लोस अलकराज़ (Carlos Alcaraz) ने अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम जीत लिया. अलकराज़ ने नॉर्वे के कास्पर रूड (Casper Ruud) को यूएस ओपन फाइनल (US Open Final) में 6-4, 2-6, 7-6(1), 6-3 से हराया. इसी के साथ अलकराज़ पहली बार ATP रैंकिंग्स में भी वर्ल्ड नंबर-1 बन गए. ATP रैंकिंग्स के 39 साल के इतिहास में वह वर्ल्ड नंबर-1 बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उन्होंने लेटन हेविट का रिकॉर्ड तोड़ा है. हेविट ने 20 वर्ष की उम्र में साल 2001 में वर्ल्ड नंबर-1 रैंकिंग्स हासिल की थी.


19 वर्षीय अलकराज़ ने मैच के बाद कहा, 'यह वह चीज़ है, जिसके बारे में मैं तबसे सपने देखता था, जब मैं बच्चा था. वर्ल्ड में नंबर-1 बनना और ग्रैंड स्लैम जीतना मेरे बचपन का सपना था. यह मेरे लिए बहुत स्पेशल है. मैंने इसके लिए अपनी टीम और परिवार के साथ काफ मेहनत की है. मैं अभी महज 19 साल का हूं, मेरे लिए सभी कठिन फैसले मेरे परिवार और मेरी टीम ने लिए हैं.'






पिछले 17 साल में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
अलकराज़ यूएस ओपन में बतौर वर्ल्ड नंबर-4 खिलाड़ी उतरे थे. उन्हें यूएस ओपन में तीसरी वरीयता दी गई थी. इसके उलट कास्पर रूड वर्ल्ड नंबर-7 प्लेयर हैं. उन्हें यूएस ओपन में 5वीं वरीयता हासिल थी. अलकराज़ के लिए यूएस ओपन फाइनल पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल था, वहीं रूड के लिए यह दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था. अलकराज़ ने यूएस ओपन टाइटल जीतकर भी दो बड़े रिकॉर्ड बनाए. वह पिछले 17 साल में ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. यूएस ओपन में तो वह पिछले 32 साल में ट्रॉफी जीतने वाले सबसे युवा प्लेयर बन गए.


यह भी पढ़ें...


Watch: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सचिन ने जड़ा 'ओवर दी टॉप शॉट', फैंस को याद आ गए 1996 वाले मास्टर ब्लास्टर


Sourav Ganguly: कोहली से तुलना पर बोले BCCI अध्यक्ष, 'विराट मुझसे ज्यादा बेहतर खिलाड़ी'