Suresh Raina Irfan Pathan VIDEO: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना और इरफान पठान रोड सेफ्टी सीरीज 2022 में इंडिया लीजेंड्स टीम का हिस्सा है. इंडिया लीजेंड्स ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रनों से हराया है. इसमें रैना ने 33 रनों की पारी खेली. रैना और इरफान का मैच के बाद एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें दोनों ही खिलाड़ी गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो पर फैंस ने कई तरह के कमेंट भी किए हैं.


दरअसल इरफान पठान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे रैना के साथ गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को 36 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर कई फैंस ने कमेंट भी किया है. भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने भी कमेंट किया. उन्होंने कमेंट में चुटकी लेते हुए लिखा, ''बहुत खूब, आप मुंबई आ सकते हो.'' इरफान ने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन लिखा, ''फ्रेंड्स और म्यूजिक, टॉप कॉम्बिनेशन.''


गौरतलब है कि इरफान और रैना इंडिया लीजेंड्स के लिए पहले मैच में खेले थे. रोड सेफ्टी सीरीज में इंडिया लीजेंड्स का दूसरा मैच वेस्टइंडीज लीजेंड्स से होगा, जो कि 14 सितंबर को खेला जाएगा. इंडिया लीजेंड्स आखिरी ग्रुप मैच 24 सितंबर को इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ खेलेगी.






यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: ऋषभ की जगह सैमसन को मिलनी चाहिए थी टीम में जगह, कनेरिया ने सलेक्शन पर उठाया सवाल


Mohammed Siraj ने डेब्यू मैच में दिखाया खतरनाक अवतार, वारविकशायर के लिए झटके 4 विकेट