Momin Saqib's Video on Pakistan Defeat: पाकिस्तान के 'मीम किंग' और 'मारो मुझे मारो' वायरल वीडियो से फैमस हुए मोमिन साकिब (Momin Saqib) एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. एशिया कप 2022 के फाइनल (Asia Cup 2022 Final) मुकाबले में पाकिस्तान की हार के बाद मोमिन साकिब ने कुछ मजेदार वीडियो शेयर किए हैं, जो खूब वायरल हो रहे हैं. फैंस उनके इन वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. 


एशिया कप 2022 में भारत के बाहर होने के बाद पाकिस्तान को टूर्नामेंट फेवरेट माना जा रहा था. लेकिन रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में पाक टीम के हाथ से यह ट्रॉफी फिसल गई. महामुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से मात दी. इस हार के ठीक बाद मोमिन ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम से ही कुछ वीडियो शेयर किए. किसी वीडियो में वह सलमान खान की 'तेरे नाम' फिल्म के टाइटल ट्रेक पर रोते नजर आ रहे हैं तो किसी वीडियो में वह श्रीलंका को ट्रॉफी देने की बात करते दिखाई दे रहे हैं.










साकिब अक्सर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बड़े मैचों को देखने स्टेडियम पहुंच जाते हैं. वह इस दौरान मजेदार वीडियो कंटेट क्रिएट करते हैं. उनके वीडियो कंटेंट को सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जाता है. एशिया कप 2022 में भारत-पाक की ग्रुप स्टेज में हुई भिड़ंत के दौरान भी उन्होंने कई मजेदार वीडियो शेयर किए थे.






यह भी पढ़ें...


Watch: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सचिन ने जड़ा 'ओवर दी टॉप शॉट', फैंस को याद आ गए 1996 वाले मास्टर ब्लास्टर


Sourav Ganguly: कोहली से तुलना पर बोले BCCI अध्यक्ष, 'विराट मुझसे ज्यादा बेहतर खिलाड़ी'