Virender Sehwag Tweet: भारत ने T20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. इस मैच में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने शानदार पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों के बीच पांचवे विकेट के लिए 113 रनों की अहम साझेदारी हुई. दरअसल, एक वक्त टीम इंडिया 31 रनों पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थे, लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाल लिया. बहरहाल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


'रिलैक्स पड़ोसी! यह तो बस एक खेल है'


पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक पाकिस्तानी फैन टीवी तोड़ता हुआ नजर आ रहा है. वीरेंद्र सहवाग ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है ''रिलैक्स पड़ोसी! यह तो बस एक खेल है' पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने आगे लिखा कि हमारे यहां दीपावली है तो पताखे फोड़ रहे हैं और आप बेवजह टीवी फोड़ रहे हैं. नहीं यार इसमें टीवी का क्या कसूर? बहरहाल, वीरेंद्र सहवाग का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. भारतीय फैंस भी वीरेंद्र सहवाग के इस पोस्ट पर खूब मजे ले रहे हैं.






भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया


वहीं, इस मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए. इस तरह टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 160 रनों की दरकार थी. पाकिस्तान के 159 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. टीम इंडिया 31 रनों पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पांचवे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी कर मैच का रूख भारत की तरफ मोड़ दिया. विराट कोहली ने 53 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली. जबकि हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों पर 40 रनों का योगदान दिया.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: पाक को शिकस्त देने के बाद मेलबर्न स्टेडियम में 90 हजार से अधिक दर्शकों ने गाया ‘चक दे इंडिया’, देखिए खास मोमेंट्स


IND vs PAK: मोहम्मद नवाज की इस गेंद पर छिड़ी बहस, पूर्व पाक क्रिकेटर्स ने अंपायर के फैसले पर खड़े किए सवाल