Mohammad Nawaz No ball: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को हुए भारत-पाक (IND vs PAK) मैच का आखिरी ओवर बड़ा दिलचस्प रहा. भारत को जीत के लिए 6 गेंद पर 16 रन की दरकार थी. पाकिस्तान के स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) यह आखिरी ओवर डाल रहे थे. इस ओवर में दो विकेट भी गिरे और 16 रन भी बने.


नवाज ने शुरुआती तीन गेंदों पर केवल तीन रन दिए थे और एक विकेट चटकाया था. यहां मैच पाक की गिरफ्त में था. लेकिन इस ओवर की चौथी गेंद मैच का टर्निंग पॉइंट बन गई. इसी चौथी गेंद को लेकर अब बहस छिड़ी हुई है. दरअसल, नवाज ने ओवर की चौथी गेंद को फुलटॉस रखा था. यह कमर के ठीक बराबर आती नजर आ रही थी. कोहली ने इस पर छक्का जड़ा और अंपायर से नो-बॉल की मांग की. अंपायर ने यह गेंद नो-बॉल करार दी और यहीं से मैच की दिशा पलट गई.


अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम, वकार यूनिस, शोएब अख्तर और मोईन खान ने अंपायर के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. वेटरन प्लेयर शोएब मलिक ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है.






क्या बोले पूर्व पाक क्रिकेटर्स?
वसीम अकरम के मुताबिक, मैदानी अंपायर को नो-बॉल देने से पहले थर्ड अंपायर की मदद लेनी चाहिए थी. उन्होंने कहा, 'गेंद नीचे आती हुई नजर आ रही थी. बल्लेबाज तो नो-बॉल की डिमांड करेगा ही लेकिन आपके पास टेक्नोलॉजी है तो उसका उपयोग करना चाहिए था.'


वकार यूनिस बोले, 'स्क्वेयर लेग अंपायर को पहले मुख्य अंपायर से इस पर बात करनी चाहिए थी. इसके बाद वे थर्ड अंपायर के पास जा सकते थे. थर्ड अंपायर इसीलिए तो बैठे होते हैं. यह फैसला उन्हीं पर छोड़ना चाहिए था.'


शोएब अख्तर ने इस गेंद पर ट्वीट करते हुए अंपायर को सोचने की सलाह दी है. उन्होंने लिखा है, 'अंपायर भाइयों, यह आज रात के लिए सोचने का विषय है.'






हालांकि मोईन खान ने इस गेंद को नो-बॉल ही बताया. उन्होंने कहा, 'रिप्ले देखने पर यह गेंद नो-बॉल नजर आती है लेकिन यहां गलती बस यह हुई कि अंपायर को भी उस वक्त रिप्ले देखना चाहिए था.'


शोएब मलिक ने भी दोहराई यही बात
शोएब मलिक ने भी यही बात दोहराई. उन्होंने कहा, 'जब आपके पास थर्ड अंपायर का विकल्प है तो मदद लेनी चाहिए थी. खासकर इस तरह के बड़े और महत्वपूर्ण मैचों में यह जरूरी था. अगर रिप्ले देखने के बाद कोई फैसला आता तो ज्यादा बेहतर होता.'


यह भी पढ़ें... 


T20 WC 2022: ऑस्ट्रेलिया में खूब रन उगलता है विराट का बल्ला, जानें यहां कैसा रहा है भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन


T20 WC 2022: श्रीलंका ने आयरलैंड को दी एकतरफा शिकस्त, 9 विकेट से जीता मुकाबला