India vs Pakistan: मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली भारत की जीत के हीरो रहे. पूर्व भारतीय कप्तान ने मुश्किल हालात में 53 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को लगभग हारी हुई बाजी जिताई. वहीं इस जीत के बाद सभी खिलाड़ी काफी इमोशनल नजर आए.


टीम इंडिया की जीत के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का नजारा बहुत खास रहा है. दरअसल, स्टेडियम में मौजूद सभी भारतीय दर्शकों ने टीम इंडिया की इस जीत के बाद चक दे इंडिया गाना गाया. दर्शकों से भरे स्टेडियम में एक साथ चक दे इंडिया गाने की आवाज दूर तक लोगों को सुनाई दी. स्टेडियम का यह नजारा काफी की आकर्षक था.


90 हजार से अधिक दर्शकों ने गाया चक दे इंडिया
भारत और पाकिस्तान का मैच क्रिकेट फैंस के लिए क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले में से एक माना जाता है. इसका खास नजारा टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भी देखा गया. दरअसल, रोमांचक मुकाबले में मिली टीम इंडिया के जीत के बाद स्टेडियम में मौजूद लगभग 1 लाख दर्शकों ने चक दे इंडिया गाना गाया. स्टेडियम का इस खास नजारा देखने लायक था. अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इस मैच को देखने के लिए लगभग 1लाख दर्शक पहुंचे थे.



कोहली ने फैंस को कहा धन्यवाद
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सभी फैंस को धन्यवाद कहा है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ स्पेशल जीत के बाद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से फैंस के लिए खास मैसेज लिखते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आने के लिए हमारे सभी फैंस का धन्यवाद. कोहली ने अपने इस पोस्ट के जाथ सोशल मीडिया पर इस मैच के कुछ खास तस्वीरें भी पोस्ट की है. कोहली का यह ट्वीट बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.


यह भी पढ़ें:


IND vs PAK: पाकिस्तान की मुट्ठी में था मैच, लेकिन नवाज की यह गलती पड़ी भारी; पढ़ें कैसे कोहली ने छीनी जीत


IND vs PAK: सचिन तेंदुलकर को भा गया विराट का यह छक्का, बोले- '19वें ओवर में रऊफ को जो सिक्स जड़ा वो...'