South Africa vs Zimbabwe: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दक्षिण अफ्रीका के सामने आज जिम्बाब्वे की चुनौती होगी. दोनों टीमें पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में टकराएंगी. वैसे इनके बीच अब तक 5 टी20 मुकाबले हुए हैं, जिनमें सभी मैचों में प्रोटियाज टीम को जीत मिली है. दक्षिण अफ्रीकी टीम में टी20 क्रिकेट के एक से बढ़कर एक दिग्गज मौजूद हैं. ऐसे में आज आपको इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग की डिटेल्स देंगे.


मैच डिटेल्स
दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच होने वाला यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका को फेवरेट बताया जा रहा है. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में अबतक बड़े उलटफेर हो चुके हैं. ऐसे में इस मुकाबले में जिम्बाब्वे सभी को चौंकाते हुए इस मुकाबले को अपने नाम करना चाहेगी.


पिच रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में होने वाले इस मुकाबले में स्पिनरों का मदद मिल सकती है. दरअसल, होबार्ट की पिच थोड़ी कम गित वाली और धीमी है. ऐसे में यहां 150 का स्कोर औसत माना जाएगा.


लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं आप इस मुकाबले को डिज्नी+हॉटस्टार के एप और वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा.


दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवन


दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग इलेवन


क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा, रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, शम्सी, रबाडा, एनगिडी


जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवन


रेजिस चकबवा, क्रेग एर्विन, वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, रिचर्ड नगारवा, तेंदई चतरा, आशीर्वाद मुजरबानी


यह भी पढ़ें:


Watch: अर्शदीप और भूवी की दमदार स्विंग से लेकर विराट की यादगार पारी तक, 5 मिनट के वीडियो में देखें पूरा भारत-पाक मैच


IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ स्पेशल जीत के बाद कोहली ने फैंस के लिए लिखा स्पेशल मैसेज, कही यह बड़ी बात