Michael Vaughan On Virat Kohli: रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर के बाद अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को ब्रेक लेने की सलाह दी है. कोहली के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं रहा है. वह किसी भी फॉर्मेट में बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. 


इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को लगता है कि खराब दौर से गुजर रहे विराट कोहली को तीन महीने के रेस्ट की जरूरत है और उन्होंने बल्लेबाज को सलाह दी कि वह समुद्र तट पर जाकर बैठ जाएं.


33 साल के कोहली नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेली गई 136 रनों की पारी के बाद से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा सके हैं. वह लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 71वें शतक का इंतजार कर रहे हैं. 


इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें रिशेड्यूल टेस्ट में कोहली ने 11 और 20 की दो पारियों खेली. स्टार बल्लेबाज बीच में अच्छे लय में दिखे, लेकिन वह अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. 


माइकल वॉन ने क्रिकबज को बताया, "मैं विशेष रूप से विराट को देखता हूं. मुझे पता था कि आईपीएल के अंत में उन्हें थोड़ा आराम मिला था. लेकिन मुझे लगता है कि उसे विश्राम की जरूरत है. ऐसा लगता है कि उसे क्रिकेट से तीन महीने दूर रहना चाहिए. जाओ और एक समुद्र तट पर बैठो."


वॉन ने भारत-इंग्लैंड सीरीज के कार्यक्रम पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि खिलाड़ियों के लिए कुछ दिनों के अंतराल में तीनों प्रारूपों में खेलना असंभव है. उन्होंने कहा, "मैंने अभी भारत और इंग्लैंड के लिए कार्यक्रम देखा. यह हास्यास्पद है. हम अगले कुछ वर्षों में इसे और अधिक देखेंगे. यह असंभव है कि सभी प्रारूप वाले खिलाड़ी तीनों प्रारूपों में खेल पाएंगे." उन्होंने कहा, "इन सभी टीमों के प्रबंधन को उन्हें राहत देने के मामले में बहुत चालाक होना होगा."


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG 1st T20: मैच गंवाने के बाद इंग्लिश कप्तान बटलर ने की भुवनेश्वर की तारीफ, बोले- 'वह हर जगह स्विंग करा सकते हैं'


IND vs ENG 1st T20: हार्दिक पांड्या ने बताया अपने दमदार प्रदर्शन का राज, 'प्लेयर ऑफ दी मैच' बनने के बाद कही ये बात