Jos Buttler on Bhuvneshwar Kumar: इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) 50 रन से विजय रही. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने तो दमदार प्रदर्शन किया ही, साथ ही टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी कमाल की गेंदबाजी की. धाकड़ बल्लेबाजों से भरी पड़ी इंग्लिश टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे महज 148 रन पर सिमट गई. मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने भी इंग्लैंड की हार में भारतीय गेंदबाजों का हाथ बताया. इसके साथ ही उन्होंने हर परिस्थिति में गेंद को स्विंग कराने की स्किल के लिए भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की भी तारीफ की.


बटलर ने कहा, "भारतीय गेंदबाजों ने नई गेंद के साथ बहुत अच्छी गेंदबाजी की और हमें दबाव में ला दिया. हम शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाए. वह लगातार और काफी देर तक स्विंग कराते रहे. मुझे जहां तक लगता है कि टी20 मैचों में पहली बार इतनी देर तक गेंद स्विंग होती रही. भुवनेश्वर कुमार तो किसी भी परिस्थिति में गेंद को स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं." बटलर ने हंसते हुए यह भी कहा कि शायद हम एकाध गेंद को सीधे स्टैंड में पहुंचाकर स्विंग को रोक सकते थे.


भारत ने पहला टी20 50 रन से जीता
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की और लगातार विकेट गंवाने के बावजूद रनों का तेजी से बनना जारी रहा. भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या (51), सूर्यकुमार यादव (39) और दीपक हुडा (33) ने अच्छी पारियां खेली. टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 198 रन बनाए.


जवाब में इंग्लिश टीम की शुरुआत खराब रही. 33 रन तक आते-आते इंग्लैंड अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी. मोईन अली (36), हैरी ब्रुक (28) और क्रिस जॉर्डन (26) ने भारतीय गेंदबाजों को जरूर थोड़ी चुनौती दी लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. पूरी इंग्लिश टीम महज 148 रन पर सिमट गई. हार्दिक पांड्या ने 4, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप ने 2-2 और भुवनेश्वर और हर्षल ने 1-1 विकेट चटकाए.


यह भी पढ़ें..


MS Dhoni 41st Birthday: माही से जुड़े वो 10 राज, शायद जिनके बारे में नहीं जानते होंगे आप


Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मैच पर नई अपडेट, इस दिन हो सकता है महामुकाबला