Hardik Pandya: पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद करीब 5 महीने तक क्रिकेट से दूर रहने और फिर IPL में दमदार वापसी करने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अब इंटरनेशनल क्रिकेट में भी धमाल मचा रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया ही था और अब इंग्लैंड (England) के खिलाफ गुरुवार रात को खेले गए टी20 मुकाबले में भी वह जबरदस्त लय में नजर आए. उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान अर्धशतक जमाया और गेंदबाजी के दौरान भी 4 विकेट चटकाए. उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन ने टीम इंडिया (Team India) को 50 रन से बड़ी जीत दिला दी. हार्दिक पांड्या 'प्लेयर ऑफ दी मैच' भी चुने गए.


मैच के बाद हार्दिक ने बताया कि उनके लिए क्रिकेट से कुछ महीनों का ब्रेक लेना बहुत कारगर साबित हुआ. हार्दिक ने कहा, 'मैं अभी क्रिकेट को एंजॉय कर रहा हूं. मैंने अपनी स्किल्स और फिटनेट पर लंबा वक्त खर्च किया है. क्रिकेट से कुछ महीनों के ब्रेक से ही यह संभव हो पाया. मैं गेंदबाजी में अपनी लय फिर से हासिल करना चाहता था. जब मैंने खेल से कुछ वक्त अलग होने का फैसला किया तो वह एक सोचा-समझा फैसला था. जब मैं जानता हूं कि मैं अपना 100% नहीं दे सकता तो खेलने का कोई मतलब नहीं था. तो मुझे ब्रेक की जरूरत थी और अब मैं जहां हूं उससे मैं बहुत खुश हूं.'


हार्दिक पांड्या का हरफनमौला प्रदर्शन
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. भारतीय टीम (Team India) ने तेज शुरुआत की और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के बावजूद रनों का तेजी से बनना जारी रहा. भारत के लिए हार्दिक पांड्या (51), सूर्यकुमार यादव (39) और दीपक हुडा (33) ने अच्छी पारियां खेली. टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 198 रन बनाए.


जवाब में इंग्लिश टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई. 33 रन तक इंग्लिश टीम अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी. मोईन अली (36), हैरी ब्रुक (28) और क्रिस जॉर्डन (26) ने थोड़ा संघर्ष जरूर किया लेकिन ये नाकाफी रहा. पूरी इंग्लिश टीम महज 148 रन पर सिमट गई. हार्दिक पांड्या ने 4 और युजवेंद्र चहल व अर्शदीप ने 2-2 विकेट चटकाए.


यह भी पढ़ें..


MS Dhoni 41st Birthday: माही से जुड़े वो 10 राज, शायद जिनके बारे में नहीं जानते होंगे आप


Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मैच पर नई अपडेट, इस दिन हो सकता है महामुकाबला