Fakhar Zaman Ruled Out from T20 World Cup: अक्टूबर में होने वाले 2022 टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान के विस्फोटक अनुभवी बल्लेबाज फखर ज़मान टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने फखर जमान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फखर को इंजरी हो गई है, जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.


एशिया कप में रहा था खराब फॉर्म
एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमान का खराब फॉर्म दिखा था. उन्होंने एशिया कप में सिर्फ 16 की औसत से 96 रन बनाए थे. वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 103.23 का रहा था. उनके खराब फॉर्म को लेकर उन्हें काफी आलोचना का भी शिकार होना पड़ा था. अब उनके टी20 वर्ल्ड से बाहर होना उनके एशिया कप के खराब फॉर्म से जोड़ा जा रहा है.


राशिद लतीफ ने दी फखर की इंजरी की जानकारी
पाकिस्तान के पूर्व दिग्ग्ज विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल Caught Behind में फखर को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुझे पाकिस्तान की टी20 टीम के बारे में पता है कि वह कैसी होगी लेकिन मैं इतना बता सकता हूं कि फखर जमान टी20 वर्ल्ड टीम से बाहर हो जाएंगे. उन्हें घुटने में चोट लगी है और वह चार से छह हफ्तों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे. आपको बता दें कि फखर जमान हाल में अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं. वह एशिया कप में भी टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे. जिस कारण पाकिस्तान टीम एशिया कप पर कब्जा भी नहीं कर पाई थी और फाइनल में उन्हें श्रीलंका के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup के लिए टीम इंडिया में संजू सैमसन को नहीं मिली जगह, अब फैंस BCCI के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन


Asad Rauf Passes Away: पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ का निधन, लाहौर में चलाते थे कपड़े और जूते की दुकान