Asad Rauf Dies: पूर्व पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ (Asad Rauf) का बुधवार को निधन हो गया. उन्होंने लाहौर में आखिरी सांसें लीं. उनके भाई ताहिर रऊफ ने बताया कि असद जब अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनकी मौत हो गई. असद रऊफ 66 वर्ष के थे. एक वक्त वह ICC के एलीट पैनल में भी शामिल थे. 


7 साल तक ICC के एलीट अंपायर पैनल में शामिल रहे
असद रऊफ को साल 2006 में ICC ने अपने एलीट अंपायर पैनल में शामिल किया. इस पैनल में वह 2013 तक शामिल रहे. उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर 64 टेस्ट, 28 T20I और 139 वनडे मुकाबलों में अंपायरिंग की. साल 2013 में IPL स्पॉट फिक्सिंग में नाम आने के बाद उनका करियर खत्म हो गया.






लाहौर में चलाते थे जूते-कपड़े की दुकान
रऊफ पर जब 2013 में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा तो उन्होंने फौरन भारत छोड़ दिया. आरोप लगने के बाद ICC ने उन्हें इंटरनेशनल अंपायर पैनल से भी ड्रॉप कर दिया. इसके बाद BCCI ने तीन साल बाद इस मामले में उन्हें दोषी पाया और 2016 में 5 साल के लिए बैन लगाया . इसके बाद रऊफ ने लाहौर में जूते-कपड़े की दुकान खोल ली. वह पिछले कई साल से इसी पेशे के जरिए अपना घर खर्च चला रहे थे.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को झटका, भारत दौरे से बाहर हुए स्टार्क, मार्श और स्टोइनिस; इन खिलाड़ियों को मिला मौका


Mumbai Indians: जहीर खान और महेला जयवर्धने को मिली नई जिम्मेदारी, अब मुंबई इंडियंस की तीनों टीमों की संभालेंगे कमान