Team India's Batting Order: ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया (Team India) का एलान हो चुका है. अब टीम के बैटिंग ऑर्डर को लेकर चर्चा गर्म हैं. कुछ पूर्व क्रिकेटर्स विराट कोहली को ओपनिंग करते देखना चाहते हैं तो कोई ऋषभ पंत को ओपनर के तौर पर आजमाने की सलाह दे रहा है. फिलहाल, सभी पूर्व क्रिकेटर्स अपने-अपने हिसाब से टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम पेश कर रहे हैं. इस लिस्ट में कृष्णम्माचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) और इरफान पठान (Irfan Pathan) भी शामिल हैं. इन दोनों पूर्व क्रिकेटर्स से जब टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर से जुड़ा सवाल किया गया, तो क्या जवाब मिला? यहां पढ़ें...


श्रीकांत की प्लेइंग-11
कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने कहा, 'आप ब्रिस्बेन, पर्थ, मेलबर्न, सिडनी कहीं भी खेलें, मेरी प्लेइंग-11 हर जगह के लिए फिक्स है. केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग करें. विराट नंबर-3 पर आएं. नंबर-4 पर सूर्यकुमार यादव, नंबर-5 पर हार्दिक पांड्या, नंबर-6 पर ऋषभ पंत, नंबर-7 पर आर अश्विन और फिर 8, 9, 10, 11. इस टीम में युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल निश्चित तौर पर होंगे.'


इरफान पठान की प्लेइंग-11
इरफान पठान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किया है. उन्होंने पंत की जगह कार्तिक को चुना है और अश्विन की जगह दीपक हुडा को जगह दी है. उन्होंने कहा, 'मेरी प्लेइंग-11 में रोहित, राहुल सलामी जोड़ी, नंबर-3 पर विराट, नंबर-4 सूर्यकुमार, नंबर-5 दीपक हुडा, नंबर-6 हार्दिक पांड्या, नंबर-7 दिनेश कार्तिक.' आखिरी चार स्थानों के लिए उन्होंने युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार को जगह दी है.


23 अक्टूबर से शुरू होगा टीम इंडिया का अभियान
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम 23 अक्टूबर से अपना अभियान शुरू करेगी. इस दिन भारतीय टीम के सामने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान की चुनौती होगी. इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया दो वार्म-अप मैच भी खेलेगी. पहला मैच 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और दूसरा मैच 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को झटका, भारत दौरे से बाहर हुए स्टार्क, मार्श और स्टोइनिस; इन खिलाड़ियों को मिला मौका


Mumbai Indians: जहीर खान और महेला जयवर्धने को मिली नई जिम्मेदारी, अब मुंबई इंडियंस की तीनों टीमों की संभालेंगे कमान