Champions League Match Day 2: चैंपियंस लीग (Champions League) में बुधवार को खेले गए मुकाबलों में मैनचेस्टर सिटी (Manchester City), रियल मैड्रिड (Real Madrid) और पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए. सिटी ने डॉर्टमंड को रोमांचक शिकस्त दी, वहीं रियल मैड्रिड ने लिपजिंग और पीएसजी ने एम हाईफा को मात दी. युवेंतस (Juventus) को यहां उलटफेर का शिकार होना पड़ा. चेल्सी (Chelsea) को भी ड्रॉ से संतोष करना पड़ा.


अर्लिंग हालैंड ने सिटी को दिलाई जीत
मैनचेस्टर सिटी को अपने होम ग्राउंड पर जर्मन क्लब बोरसिया डॉर्टमंड से बड़ी जबरदस्त टक्कर मिली. पहले हाफ तक मैच ड्रॉ रहा और दूसरे हाफ में बेलिंघम ने 56वें मिनट में डॉर्टमंड को लीड दिला दी. 80 मिनट तक डॉर्टमंड ने बढ़त बनाए रखी लेकिन अगले 4 मिनट में स्टोंस और हालैंड ने दो गोल कर सिटी की जीत तय कर दी. सिटी ने यह मुकाबला 2-1 से जीता.


PSG की तिकड़ी ने दागे गोल
पेरिस सेंट जर्मन को पहले हाफ में एम हाफिया फुटबॉल क्लब ने चौंका दिया. 24वें मिनट में ही चैरी ने हाफिया को लीड दिला दी. यहां से PSG की तिकड़ी (मेसी, नेमार, एमबाप्पे) एक्टिव हुई और बैक टू बैक तीन गोल कर अपनी टीम को जीत दिला दी. 37वें मिनट में मेसी, 69वें मिनट में एमबाप्पे और 88वें मिटन में नेमार ने गोल दागा.


रियल मैड्रिड और एसी मिलान जीते
रियल मैड्रिड ने फ्रेंच क्लब लिपजिंग को आखिरी मिनटों में 2-0 से शिकस्त दी. एसी मिलान ने डिनामो जाग्रेब को 3-1 से हराया. नपोली ने भी रेंजर्स को एकतरफा (3-0) शिकस्त दी.






युवेंतस हारा, चेल्सी का मैच ड्रॉ़
युवेंतस को यहां बेनेफिका के हाथों 1-2 से हार झेलनी पड़ी. चेल्सी को साल्जबर्ग ने 1-1 की बराबरी पर रोका. स्पेनिश क्लब सेविला और कोपेनहेगन का मैच भी 0-0 से ड्रॉ पर खत्म हुआ. शख्तर दोनेत्स्क और सेल्टिक के बीच भी मुकाबला 1-1 से बराबर रहा.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को झटका, भारत दौरे से बाहर हुए स्टार्क, मार्श और स्टोइनिस; इन खिलाड़ियों को मिला मौका


Mumbai Indians: जहीर खान और महेला जयवर्धने को मिली नई जिम्मेदारी, अब मुंबई इंडियंस की तीनों टीमों की संभालेंगे कमान