Katherine Brunt Viral Video: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) का शानदार प्रदर्शन जारी है. जो रूट (Joe Root) ने लॉड्स टेस्ट (Lords Test) में शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. वहीं, ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में जो रूट 176 रनों की शानदार पारी खेली. लॉड्स टेस्ट के दौरान जो रूट (Joe Root) ने अपने टेस्ट करियर में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार किया. जो रूट (Joe Root) इंग्लैंड के लिए 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऐलिस्टर कुक (Alastair Cook) यह कारनामा कर चुके हैं.


इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, यह वीडियो न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जो रूट (Joe Root) के शतक लगाने के बाद का है. वीडियो में जो रूट  (Joe Root) के शतक लगाने के बाद इंग्लैंड की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने जमकर जश्न बनाया. इंग्लैंड की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के जश्न मनाने का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, इस वीडियो में इंग्लैंड टीम की महिला खिलाड़ी कैथरीन ब्रंट (Katherine Brunt) ने बेहद खास अंदाज में जश्न मनाया.






स्कीवर और ईशा गुहा को नहीं हुआ यकीन


कैथरीन ब्रंट (Katherine Brunt) का जश्न मनाने के वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में कैथरीन पहले अपनी साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करती दिखती हैं. जबकि उसके बाद कैमरे के सामने शानदार अंदाज में ट्वर्क करती हैं. गौरतलब है कि इंग्लैंड टीम (England Team) की महिला खिलाड़ी कैथरीन ब्रंट (Katherine Brunt) ने साथी खिलाड़ी नैट स्कीवर के साथ शादी रचाई है. वहीं, इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर स्कीवर और ईशा गुहा (Isha Guha) कैथरीन का डांस देखकर हैरान रह गईं.


ये भी पढ़ें-


Shoaib Akhtar ने बयां किया अपना दर्द, कहा- 1999 वर्ल्ड कप में हमारी टीम अच्छी थी, लेकिन...


IPL Media Rights: डिज्नी स्टार ने 23,575 करोड़ रुपये में जीते टीवी राइट्स, डिजिटल राइट्स वायकॉम 18 ने 20,500 करोड़ रुपये में जीते