IPL Media Rights: आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स के लिए BCCI ने भारतीय उपमहाद्वीप के लिए TV और डिजिटल राइट्स बेच दिए हैं. पैकेज-ए और पैकेज-बी की नीलामी पूरी हो चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय उप-महाद्वीप के लिए टीवी और डिजिटल राइट्स के जरिए बीसीसीआई 44,075 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि हासिल करने जा रहा है. 


आईपीएल टीवी राइट्स डिज्नी स्टार ने जीते, Viacom 18 ने जीते डिजिटल राइट्स
ये खबर आ चुकी है कि टीवी पर प्रसारण के राइट्स डिज्नी स्टार ने 23,575 करोड़ रुपये में जीत लिए हैं और डिजिटल के राइट्स वायकॉम 18 ने 20,500 करोड़ रुपये में जीत लिए हैं. हालांकि बीसीसीआई ने राइट्स खरीदने वाली कंपनियों का आधिकारिक एलान अभी नहीं किया है.


आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स के लिए कंपनियों में होड़ लगी थी और डिज्नी+हॉटस्टार, वायोकॉम18, सोनी पिक्चर्स, जी ग्रुप, सुपर स्पोर्ट्स, टाइम्स इंटरनेट, फन एशिया आईपीएल राइट्स के लिए रेस में थे. दुनिया की सबसे धनी स्पोर्टस ऑर्गेनाइजेशन BCCI इस आईपीएल राइट्स को बेचने के बाद और भी धनी होने जा रही है. 


कुल 43,255 करोड़ रुपये की लगी बोली
आईपीएल राइट्स के लिए टीवी के पैकेज 23,575 करोड़ रुपये में और डिजिटल के पैकेज 20,500 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं. ये प्रसारण अधिकार अगले 5 सालों यानी साल 2023- 2027 के लिए बेचे गए हैं. इससे पिछली बार स्टार ने 16,348 करोड़ रुपये की बोली लगाकर TV और डिजिटल राइट्स दोनों के लिए प्रसारण अधिकार जीते थे. 


TV और डिजिटल राइट्स से प्रति मैच 107.5 करोड़ रुपये हासिल करेगा BCCI
सूत्रों के मुताबिक आईपीएल के प्रसारण के लिए प्रति मैच TV राइट्स 57.5 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं और डिजिटल राइट्स 50 करोड़ रुपये प्रति मैच में बेचे गए हैं. इस तरह देखा जाए तो एक मैच के लिए प्रसारण अधिकार कुल 107.5 करोड़ रुपये की शानदार कीमत पर बेचे गए हैं. 


ये भी पढ़ें


IND vs SA T20: तीसरे टी20 मुकाबले के लिए विशाखापट्टनम पहुंची टीम इंडिया, Video में देखें कैसे हुआ स्वागत


IND vs SA, 3rd T20: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 की बिकी सभी टिकट, विशाखापट्टन में खेला जाएगा मैच