India vs South Africa 3rd T20, Visakhapatnam: विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 48 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही पांच मैचों की यह सीरीज पर 2-1 पर आ गई है. सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में जीत चाहिए थी. 


भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए थे. इसके जवाब में मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम 19.2 ओवर में 131 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए बल्लेबाजों में जहां ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने अर्धशतक जड़े. वहीं गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने चार विकेट झटके तो युजवेंद्र चहल को तीन सफलता मिलीं.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 38 रन बनाए. इस दौरान, कप्तान टेम्बा बावुमा (8) और रीजा हेंड्रिक्स (23) जल्द ही पवेलियन लौट गए. अगले ओवर में चहल ने रॉस्सी वैन डेर डूसन (1) को भी चलता किया, जिससे दक्षिण अफ्रीका को 40 रनों पर तीसरा झटका लगा.


9वें ओवर में चहल ने ड्वेन प्रिटोरियस (20) को पवेलियन भेज अपना दूसरा विकेट लिया. इस बीच, दक्षिण अफ्रीका ने 57 रनों पर चार विकेट खो दिए. अब भी उन्हें जीतने के लिए 123 रनों की जरूरत थी. इसके बाद, डेविड मिलर (3) को भी हर्षल ने अपना शिकार बनाया, जिससे 11 ओवरों में 71 रनों पर अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट गई.


वहीं, क्लासेन और वेन पार्नेल ने लक्ष्य का पीछा करने का प्रयास किया. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 14.4 ओवर में 100 रन पर पहुंचा दिया. लेकिन अगली गेंद पर क्लासेन (29) चहल की गेंद पर कैच आउट हो गए. इसके बाद, पार्नेल और कगिसो रबाडा ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. लेकिन 17वें ओवर में हर्षल ने रबाडा (9) को चहल के हाथों कैच आउट करा दिया, जिससे दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट पर 113 रन बनाए.


इसके बाद, केशव महाराज (11), एनरिक नॉर्टजे (0) और तबरेज शम्सी (0) भी जल्द पवेलियन लौट गए, जिससे 19.1 ओवर में दक्षिण अफ्रीका 131 रनों पर सिमट गई. पार्नेल (22) नाबाद रहे. भारत ने यह मैच 48 रनों से अपने नाम कर लिया.


इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे भारत के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने धुआंधार शुरुआत की और पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 57 रन जोड़े. इस दौरान, गायकवाड़ ने पांचवें ओवर में तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे की पांच गेंदों में लगातार पांच चौके लगाए. इस बीच, गायकवाड़ ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन 11वें ओवर में भारत को 97 रन पर पहला झटका तब लगा, जब महाराज की गेंद पर गायकवाड़ 57 रन बनाकर आउट हो गए.


पारी को आगे बढ़ाते हुए ईशान ने भी 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. लेकिन शम्सी की गेंद पर अय्यर (14) कैच आउट हो गए, जिससे भारत को 13 ओवरों में 128 रनों पर दूसरा झटका लगा. यही से दक्षिण अफ्रीका ने मैच में वापसी की और अगले ओवर में प्रिटोरियस की गेंद पर ईशान (54) भी पवेलिन लौट गए. 16वें ओवर में कप्तान पंत (6) भी प्रिटोरियस के शिकार बन गए, जिससे भारत चार विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए.


इसके बाद, 19वां ओवर डालने आए रबाडा ने दिनेश कार्तिक (6) को आउट कर 11 रन दिए. वहीं 20वें ओवर में वेन पार्नेल ने 12 रन दिए, जिससे भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 179 रन बनाए. हार्दिक पांड्या (31) और अक्षर पटेल (5) नाबाद रहे. दक्षिण अफ्रीका की ओर से ड्वेन प्रिटोरियस ने दो विकेट चटकाए. वहीं, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी ने एक-एक विकेट लिया.


ये भी पढ़ें...


IPL Media Rights: स्टार ने टीवी तो Viacom18 ने जीते डिजिटल राइट्स, BCCI सचिव जय शाह ने बताया कितने में हुई डील


IND vs SA: भारतीय स्पिनर्स पर हावी हैं दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज, देखें हैरान कर देने वाले आंकड़े