T20 World Cup 2024: इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की भी वापसी हुई है, जिन्होंने चोट के कारण पिछले करीब एक साल से इंग्लैंड के लिए कोई मैच नहीं खेला है. बता दें कि आर्चर लंबे समय से कोहनी में चोट की समस्या से जूझ रहे थे. इसी चोट के कारण आर्चर 2022 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे. जोफ्रा आर्चर अभी तक इंग्लैंड के लिए 15 टी20 मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं.


पिछले 4 साल में इंग्लैंड की टीम ने 65 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से आर्चर केवल 14 मैचों का हिस्सा बन पाए थे. वहीं पिछले 3 साल में वो केवल 3 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. आर्चर के साथ इंग्लैंड टीम की तेज गेंदबाजी की कमान क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, रीस टोप्ली और सैम कर्रन के हाथों में होगी. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड कामना कर रहा होगा कि आर्चर पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज और वर्ल्ड कप के लिए भी पूरी तरह फिट रहें. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान से 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 22 मई से हो रही है. ये भी गौर करने वाली बात है कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी इंग्लैंड की टीम इसी स्क्वाड के साथ खेलेगी.


इंग्लैंड कब करेगा अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत


टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 20 टीमों को 4 अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है. इंग्लैंड को ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, नमीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान भी शामिल हैं. वर्ल्ड कप में इंग्लैंड अपना पहला मैच 4 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगी. वहीं 8 जून को उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है. बता दें कि इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप में गत चैंपियन है, लेकिन उनके लिए ट्रॉफी को डिफेंड करना आसान नहीं होगा.


यह भी पढ़ें:


INDIA T20 WORLD CUP SQUAD 2024: परफॉर्मेंस की वजह से ट्रोल हो रहे थे पांड्या, टीम इंडिया ने बना दिया उपकप्तान