Most Runs In IPL Against Mumbai Indians: आईपीएल 2024 का 48वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल के लिए खास होने वाला है. यह मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर केएल राहुल इस मैच में 35 रन बना लेते हैं तो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. मुंबई इंडियंस के गेंदबाज उन्हें पूरी तरह से रोकने की कोशिश करेंगे.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
राहुल के पास आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका है. राहुल ने अब तक मुंबई के खिलाफ खेले गए 16 मैचों में 867 रन बनाए हैं. उन्हें शिखर धवन के 901 रन के रिकॉर्ड को पार करने के लिए सिर्फ 35 रन और बनाने होंगे.

 मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़

रैंक प्लेयर मैच रन बेस्ट स्कोर
1 शिखर धवन 28 901 82*
2 केएल राहुल 16 867 103*
3 विराट कोहली 33 855 92*
4 सुरेश रैना 34 824 83*
5 एबी डिविलियर्स 25 785 133*

IPL 2024 में केएल राहुल का प्रदर्शन
केएल राहुल ने इस आईपीएल सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं. राहुल ने इन मैचों में 144.27 के स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए हैं. इसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 34 चौके और 14 छक्के लगाए हैं. केएल राहुल का इस सीजन में अब तक का बेस्ट स्कोर 82 रन है.

मुंबई इंडियंस के लिए करो या मरो का मुकाबला
लखनऊ में होने वाला आईपीएल 2024 का 48वां मैच मुंबई इंडियंस के लिए करो या मरो वाला मैच होगा. अगर उन्हें आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना है तो उन्हें यह मैच हर हाल में जीतना होगा. अब तक खेले गए 9 मैचों में केवल 6 पॉइंट्स के साथ मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है. अगर वे एक और मैच हार गए तो उनका प्लेऑफ का रास्ता लगभग खत्म हो जाएगा.

पॉइंट्स टेबल पर लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अब तक 9 मैच खेले हैं. इन 9 मैचों में लखनऊ को 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, तो वहीं टीम ने 4 मैच जीते हैं. सुपर जाइंट्स के पास +0.059 रन रेट के साथ 10 पॉइंट्स हैं. आईपीएल 2024 के 48वें मैच से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है.

यह भी पढ़ें: KKR vs DC: फिल साल्ट ने सौरव गांगुली का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, इस मामले बने नंबर वन