Hardik Pandya T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम की घोषणा कर दी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या को अहम जिम्मेदारी मिली है. पांड्या आईपीएल 2024 में खराब परफॉर्मेंस से जूझ रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद बीसीसीआई ने उन पर भरोसा जताया है. पांड्या को परफॉर्मेंस की वजह से काफी ट्रोल भी किया गया.


पांड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं और वे टीम के कप्तान भी हैं. लेकिन हार्दिक बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं. उन्होंने 9 मैचों में 197 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 4 विकेट लिए हैं. पांड्या से पहले रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान थे. लेकिन अब उनकी जगह हार्दिक को जिम्मेदारी दे गई है. पांड्या को इस वजह से काफी ट्रोल भी किया गया था. उनके खराब परफॉर्मेंस के बावजूद बीसीसीआई ने भरोसा जताया.


पांड्या को क्यों मिली टीम इंडिया में जगह -


पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में जगह मिलने के कई कारण हैं. वे इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. पांड्या अनुभवी हैं और वे आईसीसी के टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया के लिए मैच विनिंग परफॉर्मेंस कर चुके हैं. यही वजह है कि बोर्ड ने उन पर भरोसा जताया है. पांड्या को टी20 विश्व कप 024 के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया.


कैसा रहा है पांड्या का इंटरनेशनल रिकॉर्ड -


हार्दिक ने टी20 फॉर्मेंट में ऑलराउंड परफॉर्मेंस की है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 92 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1348 रन बनाए हैं. इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए हैं. पांड्या ने इस फॉर्मेंट में 73 विकेट भी हासिल किए हैं. उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 विकेट लेकर 16 रन देना रहा है. पांड्या का वनडे फॉर्मेंट में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है.


यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 India Squad: रोहित-विराट के बाद सूर्या-पंत, भारत की बल्लेबाजी लाइन-अप कर देगी हैरान