Pakistan Team Announcement: टी20 वर्ल्ड कप 2024 पास आ रहा है, ऐसे में धीरे-धीरे टीमें सामने आने लगी हैं. न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका अपनी टीम का ऐलान कर चुकी है और अब पाकिस्तानी टीम को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सब्र से काम लेकर अपनी टीम का ऐलान करेगा. पाकिस्तानी टीम की घोषणा आज होने वाली है, लेकिन खिलाड़ियों के चयन को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी. ऐसे में आपको बता दें कि PCB ने कुछ समय पहले बाबर आजम को दोबारा कप्तान बनाया था. वहीं अब सीमित ओवरो के फॉर्मेट में पाकिस्तान के कोच गैरी कर्स्टन होंगे.


रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तानी टीम 25 मई तक अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकेगी. इसलिए टीम के चयन के मामले में कोई जल्दबाजी नहीं होगी. सिलेक्टर्स वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज पर नजर बनाए रखेंगे. इन्हीं 2 सीरीज के आधार पर पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम में बदलाव संभव हैं. हालांकि सभी टीमों को टीम का ऐलान 1 मई तक करना है, लेकिन उनके पास 25 मई तक टीम में बदलाव करने की अनुमति होगी.


पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस


बताया जा रहा है कि कुछ खिलाड़ी अभी चोटिल हैं, लेकिन अधिकांश खिलाड़ी 100 प्रतिशत फिट नजर आ रहे हैं. मोहम्मद रिज़वान हाल ही में चोटिल हुए थे, लेकिन अब रिकवर कर रहे हैं. उनके साथ आजम खान और इरफान नियाजी भी बेहतर हो रहे हैं. इस बीच हारिस रऊफ की फिटनेस चिंता का विषय बनी हुई है, जिन्होंने जनवरी महीने से ही कोई प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट नहीं खेला है. वो इन दिनों लाहौर में ट्रेनिंग कर रहे हैं. ये अच्छी खबर है कि हारिस अगर फिट रहे तो उनको इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में मौका दिया जा सकता है.


पाकिस्तान के संभावित 15 खिलाड़ी: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सईम अयूब, फखर जमान, उस्मान खान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, उसामा मीर, आमेर जमाल, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, हारिस रऊफ.


यह भी पढ़ें:


T20 WORLD CUP 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऐसी हो सकती है पाकिस्तान टीम, बाबर आज़म होंगे कप्तान