Stuart Broad In Test Cricket: इंग्लैंड के दिग्गज पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने एशेज़ 2023 के पांचवें टेस्ट के ज़रिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला. ब्रॉड इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत से ही अहम हिस्सा रहे. ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर में कई बड़े और खास रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. उन्होंने 604 टेस्ट विकेट के साथ अपना करियर समाप्त किया. आइए जानते हैं उनके कुछ खास रिकॉर्ड्स. 


ब्रॉड के टेस्ट करियर के खास रिकॉर्ड्स 



  • ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर में 604 विकेट लिए. वे टेस्ट इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज़ हैं. लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुरलीधरन 800 विकेट के साथ अव्वल नंबर पर हैं. 

  • ब्रॉड टेस्ट करियर में सबसे ज़्यादा गेंद फेंकने के वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज़ हैं. उन्होंने टेस्ट में कुल 33698 गेंदें फेंकी हैं. 

  • ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 600 विकेट लेने पांचवें गेंदबाज़ रहे. उन्होंने 166 टेस्ट मैचों में यह आंकड़ा छू लिया था. 

  • टेस्ट में ब्रॉड बोल्ड के ज़रिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले 8वें गेंदबाज़ हैं. उन्होंने टेस्ट में कुल 101 बल्लेबाज़ों को बोल्ड किया है. 

  • कैच के ज़रिए ब्रॉड सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज़ हैं. उन्होंने कैच के ज़रिए 402 बल्लेबाज़ो को पवेलियन भेजा है. 

  • ब्रॉड टेस्ट करियर में सबसे ज़्याद मैच खेलने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी हैं. ब्रॉड ने कुल 167 मैचों के बाद करियर समाप्त किया. 

  • ब्रॉड घरेलू सरज़मीं यानी इंग्लैंड में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ हैं. इंग्लैंड में ब्रॉड ने 398 विकेट चटकाए. 

  • बतौर बल्लेबाज़ खेलते हुए ब्रॉड टेस्ट में सबसे ज़्यादा बार डक पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं. वे 39 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. 

  • ब्रॉड ने टेस्ट में सुयंक्त रूप से सबसे ज़्यादा 2 हैट्रिक ली हैं. 


ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर 


अगस्त, 2006 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने करियर में 167 टेस्ट, 121 वनडे और 56 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. टेस्ट में उन्होंने 604, वनडे में 178 और टी20 इंटरनेशनल में 65 विकेट चटकाए. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs IRE: लंबे वक़्त बाद टीम इंडिया में लौटा ये धाकड़ बल्लेबाज़, धोनी का है पक्का शागिर्द