India Vs Ireland T20I: भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ के बाद आयरलैंड का दौरा करेगी, जहां 3 मैचो की टी20 सीरीज़ खेली जाएगी. सीरीज़ की शुरुआत 18 अगस्त, शुक्रवार से होगी. वहीं आखिरी मैच 23 अगस्त, बुधवार को खेला जाएगा. इस दौरे के लिए बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी गई है. वहीं टीम में लंबे वक़्त बाद शिवम दुबे की वापसी हुई है. 


आयरलैंड दौरे के लिए बीसीसीआई के ओर से ज़्यादातर यंग खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है. 15 सदस्यीय टीम में रुतुराज गायकवाड़ को जसप्रीत बुमराह का डिप्ती बनाया गया है. वहीं बाएं हाथ के शिवम दुबे की बात करें तो उन्हें करीब 3 साल से ज़्यादा वक़्त बाद टीम इंडिया में दोबारा जगह मिली है. 


आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले शिवम दुबे बेहद ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ हैं. आईपीएल 2023 चेन्नई के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें एक बार फिर भारत की टी20 टीम में शामिल किया गया है. आईपीएल 16 में दुबे ने 14 पारियों मे बल्लेबाज़ी करते हुए 37.36 की औसत और 159.92 के स्ट्राइक रेट से 411 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े थे. 


2020 में भारत के लिए खेला था आखिरी मैच 


बता दें कि शिवम दुबे ने भारत के लिए अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच फरवरी, 2020 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल के रूप में खेला था. उन्होंने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू नवंबर, 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलकर किया था. दुबे भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं. 


उन्होंने अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल और 1 वनडे मैच खेला है. टी20 इंटरनेशनल की 9 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए शिवम ने 17.50 की औसत और 136.36 के स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है. वहीं इकलौते वनडे में शिवम ने 9 रन बनाए हैं. 


आयरलैंड दौरे के लिए भारत का टी20 स्क्वाड 


जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs WI: तीसरे वनडे में ऐसी हो सकती है भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन