Ashes 2023, ENG vs AUS: एशेज़ 2023 का पांचवां और आखिरा टेस्ट लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने 49 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ की. ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ एशेज़ की शुरुआत की थी. कंगारू टीम ने पहले मैच में इंग्लिश टीम को 2 विकेट से शिकस्त दी थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में भी बाज़ी मारकर सीरीज़ में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली थी. लेकिन फिर इंग्लैंड ने शानदार वापसी की और पूरी बाज़ी पलट दी. 


ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में 43 रनों से जीत अपने नाम की. लेकिन फिर तीसरे टेस्ट से इंग्लैंग ने बाज़ी पलटनी शुरू कर दी. लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीत दर्ज की. यह सीरीज़ में इंग्लैंड की पहली जीत थी. इसके बाद चौथे टेस्ट में एक बार फिर इंग्लैंड की टीम हावी दिखाई दी. लेकिन मैनचेस्टर के चौथे टेस्ट में बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. 


अगर चौथे टेस्ट में बारिश नहीं आती तो इंग्लैंड आसानी के साथ चौथा टेस्ट जीत सकती थी और सीरीज़ में 2-2 की बराबरी कर सकती थी. इससे बाद पांचवें टेस्ट में जीत दर्ज करने बाद सीरीज़ इंग्लैंड के नाम हो जाती. इंग्लैंड ने शुरुआत के लगातार दो टेस्ट गंवाने के बाद भी सीरीज़ में शानदार वापसी और एक मैच ड्रॉ होने के बाद भी सीरीज़ में 2-2 से बराबरी पर रही. 


चौथे टेस्ट के चौथे दिन बारिश ने खलल डाला और फिर पांचवां पूरा दिन बारिश की भेंट चढ़ा. इस तरह से चौथा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ. इसके बाद पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड ने 49 रनों से जीत अपने नाम की. इस तरह से एशेज़ 2023 का समापन हुआ. सीरीज़ में दोनों ही टीमों की ओर से शानदार खेल देखने को मिला. सीरीज़ में पहले ऑस्ट्रेलिया ने दबदबा कायम किया और फिर इग्लैंड ने वापसी करते हुए सीरीज़ ड्रॉ करवाई. 


 


ये भी पढ़ें...


Ashes 2023: सिर्फ एशेज के लिए मोईन अली ने वापस ली थी रिटायरमेंट, पांचवें टेस्ट में जीत के बाद बोले- अगर अब स्टोक्स का मैसेज आया तो...