Moeen Ali Retires Again From Test Cricket: एशेज 2023 टेस्ट सीरीज का अंत इंग्लैंड टीम आखिरी टेस्ट में शानदार 49 रनों जीत के साथ हुई. इस टेस्ट सीरीज के पहले 2 मुकाबलों को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने नाम किया जबकि तीसरा और 5वां टेस्ट इंग्लैंड की टीम जीतने में कामयाब रही. ओवल में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट के खत्म होने के बाद इंग्लैंड टीम के 2 खिलाड़ियों ने संन्यास का एलान किया. इसमें एक नाम तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का शामिल है. वहीं दूसरा नाम स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली का है जो सिर्फ इस सीरीज के लिए अपने टेस्ट रिटायरमेंट से वापस आए थे.


मोईन अली ने साल 2021 में टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया था, लेकिन एशेज 2023 की शुरुआत से पहले उन्हें कप्तान बेन स्टोक्स ने वापसी को लेकर मैसेज किया था. मोईन ने अपने कप्तान की बात को मानते हुए वापसी का फैसला किया था. अब फिर से उन्होंने टेस्ट से संन्यास ले लिया है और कहा कि यदि स्टोक्स उन्हें फिर से वापसी को लेकर मैसेज करेंगे तो वह उसे डिलीट कर देंगे.


ओवल टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद मोईन अली ने दुबारा टेस्ट रिटायरमेंट के फैसले को लेकर कहा कि यह अद्भुत रहा. वापसी करके काफी अच्छा लगा. जब मुझे स्टोक्स का मैसेज आया तो मैं उस समय हैरान हो गया था क्योंकि मुझे नहीं पता था कि लीच इंजर्ड है. मैं जानता था कि मानसिक तौर पर यह आसान नहीं होगा, लेकिन उससे ज्यादा मेरे लिए शारीरिक रूप से कठिन था. यह एक शानदार सीरीज थी, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा.


अब स्टोक्स ने दुबारा मैसेज किया तो डिलीट कर दूंगा


अपने बयान में मोईन अली ने आगे कहा कि मैने पहले भी नंबर-3 की पोजीशन पर बल्लेबाजी की है. इसलिए यह मेरे लिए काफी अच्छा था. मेरा काम हो गया अब यदि स्टोक्स मुझे दुबारा वापसी को लेकर मैसेज करते हैं, तो मैं उसे डिलीट कर दूंगा. मैने काफी अच्छा समय बिताया, लेकिन मुझे पता है कि मेरे लिए सिर्फ इतना ही है.


मोईन अली ने इस दौरान स्टीव स्मिथ के उस कैच के बारे में भी बात की जो विवाद की नजर से देखा जा रहा है. मोईन ने कहा कि जैसे ही मैने स्टोक्स के हाथों में कैच को जाते देखा तो मुझे लगा कि वह आउट हैं, लेकिन जब मैने देखा वह नीचे गिर गया तो मैं हैरान रह गया. मैने उस समय सोचा कि मैं स्टीव स्मिथ को फिर कभी आउट नहीं कर पाउंगा. ऐसी चीजें टेस्ट क्रिकेट में आपके साथ होती रहती हैं.






 


यह भी पढ़ें...


अपने आखिरी टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में कोई नहीं कर पाया ऐसा