England Team Records vs Ireland & Netherlands: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच में बारिश के चलते आयरलैंड ने इस मैच को डकवर्थ लुइस के ज़रिए 5 रनों से अपने नाम कर लिया. सुपर-12 में इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच यह मैच मेलबर्न में खेला गया. आयरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है और सिर्फ आयरलैंड ही नहीं नीदरलैंड्स के खिलाफ भी टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का रिकॉर्ड काफी शर्मनाक रहा है.


इंग्लैंड नहीं जीत सकी आयरलैंड और नीदरलैंड्स से मुकाबला
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में इंग्लैंड के लिए एक रिकॉर्ड काफी शर्मनाक रहा है. दरअसल, इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप में अब तक आयरलैंड और नीदरलैंड्स से मुकाबला नहीं जीत पाई है. इंग्लैंड को पहली बार 2009 में नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला था. जहां नीदरलैंड ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया था.


इसके बाद साल 2010 में इंग्लैंड का मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ हुआ था. पर यह मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. इसके बाद साल 2014 में इंग्लैंड टीम का मुकाबला एक बार फिर नीदरलैंड से हुआ. इस मुकाबले में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और वह इस मुकाबले को 45 रनों से हार गई थी.


वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड का मुकाबला आयरलैंड से हुआ इस मुकाबले में बारिश के कारण इंग्लैंड की टीम को डकवर्थ लुईस से 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इन चार मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की टीम आज तक टी20 वर्ल्ड कप में इन दो टीमों से एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है. इंग्लैंड की टीम अपने इस शर्मनाक रिकॉर्ड को आगे चलकर ठीक जरूर करना चाहेगी. आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप से पहले भी आयरलैंड की टीम ने साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी.


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: इस्तांबुल में भी हो सकता है आईपीएल का मिनी ऑक्शन, जानें भारत के कौन से शहर लिस्ट में शामिल


T20 World Cup: भारतीय टीम के साथ हुई नाइंसाफी पर सहवाग ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मेहमाननवाज़ी में भारत बहुत आगे...