India vs Netherlands: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ अपने दूसरे मुकाबले के लिए उतरेगी. दोनों के बीच यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में मात दी थी. ऐसे में टीम इंडिया नीदरलैंड के खिलाफ अपनी जीत का लय बरकरार रखने उतरेगी. वहीं नीदरलैंड की टीम भारत को कड़ा मुकाबला देकर उलटफेर करना चाहेगी.


कब और कहां देखें मुकाबला?
भारत और नीदरलैंड्स के बीच 27 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे मैच खेला जाएगा. यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होगा. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर इस मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है.


पिच रिपोर्ट
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के इस पिच पर बल्लेबाजों का काफी फायदा मिल सकता है. हालांकि मैच के दौरान बारिश भी हो सकती है. ऐसे में तेज गेंदबाजों को भी स्विंग मिल सकती है. इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सबसे सही होगा.


नीदरलैंड को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी
नीदरलैंड्स ने अपने पिछले चार में से दो मुकाबले जीते और दो मुकाबले हारे हैं. जिन मुकाबलों में इस टीम को हार मिली है, वह बेहद करीबी रही है. डच टीम श्रीलंका से महज 16 रन और बांग्लादेश से महज 9 रन से हारी है. ऐसे में इस टीम को हल्के में लेना टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है.


पहला मुकाबला हार चुकी है नीदरलैंड
नीदरलैंड्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फर्स्ट राउंड में तीन में से दो मैच जीतकर सुपर-12 में एंट्री की लेकिन यहां उसे पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. सुपर-12 राउंड में उसे बांग्लादेश ने 9 रन से रोमांचक शिकस्त दी. हालांकि इस मैच में नीदरलैंड्स के लिए कुछ सकारात्मक पहलू भी रहे. पहला तो यह कि डच गेंदबाजों ने एक टेस्ट क्रिकेट का दर्जा हासिल टीम को महज 144 रन पर रोक दिया. और दूसरा यह कि डच बल्लेबाजों भी मैच को आखिरी ओवर तक लेकर गए.


यह भी पढ़ें:


ENG vs IRE: आयरलैंड की जीत के बाद वसीम जाफर ने माइकल वॉन के लिए मजे, ट्वीट वायरल


IRE vs ENG: ICC टूर्नामेंट में पहले भी इंग्लैंड को चकमा दे चुकी है आयरलैंड, जानें इससे पहले कब दी थी मात