IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए मिनी ऑक्शन होना है. इससे पहले 2022 में मेगा ऑक्शन हुआ था. मिनी ऑक्शन कहां होगा, अभी इस बात को लेकर फैसला नहीं हो पाया है. आईपीएल के ऑक्शन अक्सर बेंगलुरु में होते हैं. इस बार के मिनी ऑक्शन को लेकर पांच शहरों को शामिल किया गया है, जिसमें दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई और टर्की की राजधानी इस्तांबुल को रखा गया है.


इस बात पर अंतिम फैसला आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में लिया जाएगा. आईपीएल के नए अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल की अध्यक्षता में जल्द ही इसको लेकर मीटिंग होगी.


इस्तांबुल पर है हमारा ध्यान


बीसीसीआई के अधिकारी ने पीटीआई से इस बारे में बात करते हुए कहा, “अभी तक आखिरी फैसला नहीं किया गया है, लेकिन हम इस्तांबुल को ध्यान में रखे हुए हैं. कोविड महामारी के बाद हमने टीम के अधिकारियों से सुकून से बातचीत नहीं की है और इस तरह से हम ऐसा कर सकते हैं. इस बात का आखिरी फैसला सभी हिताधिकारों से बातचीत करके लिया जाएगा.”


15 नवंबर तक सौंपनी होगी लिस्ट


आईपीएल में मौजूद सभी 10 टीमों को 15 नवंबर तक उन 15 खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपने को कहा गया है, जिसे वो अपने साथ रखना चाहेंगी. बाकी खिलाड़ियों की इस मिनी ऑक्शन में बोली लगेगी. वहीं, इस बार टीमों का वेतन 90 करोड़ से बढ़ा कर 95 करोड़ रुपए कर दिया गया है.


गौरतलब है कि पिछले साल का मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में हुआ था, जिसमें 590 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज करवाया था. इसमें 355 अनकैप्ड खिलाड़ी मौजूद थे. वहीं, पिछले साल गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जयांट्स के रूप में दो नई टीमें भी शामिल हुई थी और गुजरात टाइटंस ने डेब्यू सीज़न में ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी.


 


 


ये भी पढ़ें...


T20 World Cup 2022: किन टीमों के सेमीफाइनल में जाने की है अधिक उम्मीद? जानें क्या कह रहा प्वाइंट टेबल का गणित


T20 World Cup: भारतीय टीम के साथ हुई नाइंसाफी पर सहवाग ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मेहमाननवाज़ी में भारत बहुत आगे...