T20 World Cup 2022: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है. मेलबर्न में पहला मैच जीतने के बाद टीम इंडिया अपने अगले मैच के लिए सिडनी पहुंच चुकी है. भारतीय टीम यहां अपना दूसरा मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी. इस मैच से पहले भारतीय टीम के साथ एक विवाद सामने निकलकर आया है. टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने खाने को लेकर आईसीसी से शिकायत की. टीम की इस शिकायत को देखते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने अपना रिएक्शन दिया है.


सहवाग ने लगाई क्लास


वीरेंद्र सहवाग ने अच्छा खाना न मिलने के मसले को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, “वो दिन चले गए जब कोई सोचा करता था कि वेस्टर्न देश अच्छी मेहमाननवाज़ी किया करते थे. बात जब अच्छी मेहमाननवाज़ी करने की आती है तो इंडिया इस मालमे में कई वेस्टर्न देशों से बहुत आगे है.”






 


कब हुआ था विवाद


गौरतलब है कि भारतीय टीम को मंगलवार के अभ्यास सत्र के बाद ठंडा और कम गुणवत्ता वाला खाना पेश किया गया था. इस बात की खबर बुधवार की सुबह सबके सामने आई. टीम इंडिया इस खाने के बाद काफी निराश हुई थी और टीम ने इस बात की शिकायत आईसीसी से की थी.


प्रेक्टिस वेन्यू में भी हुई थी दिक्कत


भारतीय टीम जिस होटल में रुकी है, वहां से प्रैक्टिस वेन्यू 40 किलोमीटर दूर है. वेन्यू दूर होने की वजह से टीम इंडिया ने मैच से एक दिन पहले अभ्यास न करने का फैसला किया. बता दें कि ये सारी चीज़ें आईसीसी द्वारा तय की जाती हैं कि कौन सी कहां अभ्यास करेगी.


पहले मैच में हासिल की जीत


गौरलतब है टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का आगाज़ जीत के साथ किया. भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में 4 विकटों से जीत हासिल की थी. अब टीम इंडिया को सेमीफाइन में पहुंचने के लिए कुल 3 मैच और जीतने हैं. ग्रुप में मौजूद सभी टीमें कुल 5-5 मैच खेलेंगी.  


 


 


ये भी पढ़ें....


T20 WC 2022 Mismangament: ICC के रवैए से नाराज है टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया में उठानी पड़ रही हैं भारी परेशानी


T20 World Cup: नीदरलैंड्स को कमजोर समझना होगी भूल, ये तीन खिलाड़ी बदल सकते हैं मैच का रुख