India vs Pakistan Clash: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबले से पहले ABP न्यूज ने दुबई में अपने शो 'विश्व विजेता' का आयोजन किया. इस खास शो में भारत और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने शिरकत की, जिसमें कपिल देव, अतुल वासन, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद अजहरुद्दीन, युनूस खान, मोहम्मद आमिर, जहीर अब्बास शामिल हुए.  


इस मौके पर टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग कर चुके दिनेश कार्तिक ने कहा कि रविवार को होने वाले मैच में टीम इंडिया फेवरट है. कार्तिक ने कहा कि भारतीय टीम अधिक प्रतिभाशाली है और बड़े मैच से पहले वे सही फ्रेम में है. पुरुषों के टी20 विश्व कप में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. वह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 5 मैचों में हरा चुकी है. 


दिनेश कार्तिक ने कहा कि मैं मानता हूं कि टीम इंडिया जीतने की प्रबल दावेदार है. भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कार्तिक के विचारों से सहमति जताई और कहा कि भारत को पाकिस्तान पर बढ़त है. अजहर ने कहा कि भारत बनाम पाकिस्तान हमेशा एक बड़ा मैच होता है. खेल के इर्द-गिर्द बहुत प्रचार होता है. मैं कहूंगा कि भारत फेवरट है क्योंकि वे हाल में दुबई में आईपीएल खेले हैं.


कपिल देव ने क्या कहा 


भारत के 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने कहा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ मैच का फैसला करने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे. कपिल चाहते हैं कि बुमराह टी20 विश्व कप में प्लेअर ऑफ द टूर्नामेंट बने. कपिल देव ने कहा कि एक गेंदबाज के तौर पर मैं चाहता हूं कि (जसप्रीत) बुमराह टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करे. मैं चाहता हूं कि वह आगे बढ़े, विकेट लेने और भारत के लिए टूर्नामेंट जीतने की जिम्मेदारी ले, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने. बुमराह भारत-पाकिस्तान के बीच मैच में निर्णायक होंगे. 


वहीं, पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज युनूस खान ने कहा कि जब आपके पास ड्रेसिंग रूम में एमएस धोनी जैसा खिलाड़ी होता है, तो एक प्रतिद्वंद्वी के रूप में आप हमेशा डरते हैं. हमारे मैचों में पहले भी, धोनी बड़ा पैक्टर रहे हैं. वह शांत रहते हैं जो दबाव वाले मैच में बहुत बड़ा बोनस है. उन्होंने कहा कि धोनी ने कई खिताब जीते हैं और एक मेंटर के रूप में वह विश्व कप में भारत के लिए एक बड़ा प्लस होंगे. युनूस खान ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान इस मुकाबले को जीतेगा और वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को बेहतर करेगा. 


आमिर बोले- लीजेंड हैं कोहली


कार्यक्रम में शिरकत करने वाले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा कि विराट कोहली एक लीजेंड हैं, जिस तरह से वह प्रदर्शन करते हैं वह अद्भुत है. भारत पाकिस्तान मैच हमेशा दबाव वाला होता है. विराट जानते हैं कि दबाव में कैसे खेलना है. कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के नेतृत्व में दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों की बहाली जल्द से जल्द होगी. 


ये भी पढ़ें- 


IND vs ENG 5th Test: अगले साल इस महीने खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट, कोरोना के कारण हुआ था रद्द


पाकिस्तान में कोहली से ज्यादा इस खिलाड़ी को किया जाता है पसंद, Shoaib Akhtar ने किया खुलासा