IND vs ENG 5th Test: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्यों को कोरोना होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच (Fifth test match) को रद्द कर दिया गया था. अब सीरीज का आखिरी मैच कब खेला जाएगा ये साफ हो गया है. इंग्लैंड क्रिकेट (England Cricket) ने कहा है कि दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां टेस्ट अगले साल जुलाई में होगा. न्यूज एजेंसी ANI ने इंग्लैंड क्रिकेट के हवाले से कहा कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच को पुनर्निर्धारित किया गया है और ये अब जुलाई 2022 में होगा. ये मैच एजबेस्टन में खेला जाएगा. 

बता दें कि भारतीय खेमे में कोरोना के मामले सामने आने के बाद पांचवां टेस्ट मैच निर्धारित समय से शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही रद्द कर दिया गया था. मैच के रद्द होने तक टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे थी.  इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच एक समझौते के बाद पांचवां मैच अब 1 जुलाई, 2022 से एजबेस्टन में होगा. 

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा कि हमें खुशी है कि हमने एक शानदार सीरीज के अंत के लिए बीसीसीआई के साथ एक समझौता किया है.  इस मैच को फिर से शेड्यूल करने की अनुमति देने में दिए गए सहयोग के लिए शामिल सभी वेन्यू के हम बहुत आभारी हैं. सितंबर की घटनाओं में व्यवधान और निराशा के लिए हम फैन्स से फिर से माफी मांगना चाहते हैं. हम जानते हैं कि यह एक ऐसा दिन था जिसकी बहुतों ने बहुत पहले से योजना बना ली थी. 

वहीं, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि मुझे खुशी है कि इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज का नतीजा निकलेगा. चार टेस्ट मैच दिलचस्प थे, और हमें एक उपयुक्त समापन की आवश्यकता थी. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई क्रिकेट के पारंपरिक रूप को पहचानता है और उसका सम्मान करता है. पिछले दो महीनों में, बीसीसीआई और ईसीबी दोनों चर्चा में लगे थे और हमें एक उपयुक्त विंडो की तलाश में थे.  

संशोधित तारीख और स्थान- 1 से 5 जुलाई, एजबेस्टन

तीन मैचों की टी20 सीरीज

पहला मैच ओवल में 7 जुलाई को9 जुलाई को एजबेस्टन में दूसरा मुकाबला10 जुलाई को ट्रेंट ब्रिज में तीसरा मैच

वनडे सीरीज का ये है शेड्यूल

12 जुलाई को ओवल में पहला मैच14 जुलाई को लॉर्ड्स में दूसरा मैच17 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड में तीसरा मुकाबला

ये भी पढ़ें- 

टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करना चाहते हैं Washington Sundar, कही ये बात

पाकिस्तान में कोहली से ज्यादा इस खिलाड़ी को किया जाता है पसंद, Shoaib Akhtar ने किया खुलासा