Shoaib Akhtar on Virat Kohli and Rohit Sharma: पाकिस्तान(Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर(Shoaib Akhtar) ने खुलासा किया है कि उनके देश में लोग भारतीय कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) से ज्यादा रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर रोहित को भारत का इंजमाम उल हक कहा जाता है.


पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की गिनती महान बल्लेबाजों में होती है. वह गेंद को काफी लेट खेलते थे. कुछ इसी अंदाज में रोहित शर्मा भी बल्लेबाजी करते हैं. उनके पास भी गेंद को मारने के लिए काफी समय होता है. भारत और पाकिस्तान दो साल बाद क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल मैदान में खेलती दिखेंगी.


इससे पहले 2019 के वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी, उस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी. एक चैनल से बात करते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान में भारतीय खिलाड़ियों और पूरी टीम की तारीफ की जाती है. भारत के प्रति हमारी सोच अच्छी है. 


'पाकिस्तान में होती है भारतीय टीम की तारीफ'


शोएब अख्तर ने कहा कि आज कोई भी पाकिस्तानी नहीं है जो कहता हो कि भारत के पास अच्छी टीम नहीं है. वे इसकी खुलेआम सराहना करते हैं. वे विराट कोहली को महान खिलाड़ी और रोहित शर्मा को और भी बड़ा मानते हैं. शोएब अख्तर ने कहा कि यहां पाकिस्तान में लोग रोहित को भारत का इंजमाम-उल-हक कहते हैं.  ऋषभ पंत जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया में खेले, उसके लिए लोग उनकी सराहना करते हैं.  इसके बाद सूर्यकुमार यादव हैं. उसकी सराहना भी हो रही है.


ये भी पढ़ें- 


T20 WC: श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका, बीच टूर्नामेंट में इस दिग्गज ने छोड़ा साथ


T20 WC: मुदस्सर नजर बोले- मैच विनर हैं Rohit Sharma, Pakistan टीम को रहना होगा सतर्क