टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को धमकाने वाले पत्रकार में बोरिया मजूमदार (Boria Majumdar) का नाम सामने आया है. मजूमदार ने खुद सामने आकर इस राज से पर्दा उठाया. हालांकि मजूमदार ने यह भी कहा कि उन्होंने साहा को कोई धमकी नहीं दी. उन्होंने कहा कि साहा ने व्हाट्सऐप चैट में छेड़छाड़ कर उन पर मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं.
बोरिया मजूमदार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'हमेशा एक कहानी के दो पक्ष होते हैं. रिद्धिमान साहा ने मेरे साथ हुई व्हाट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें पेश किया. इससे मेरी छवि और विश्वसनीयता को बहुत नुकसान हुआ है. मैंने BCCI से एक न्यायपूर्ण सुनवाई की मांग की है. मेरे वकील रिद्धिमान साहा पर मानहानि का दावा कर रहे हैं. सच को सामने आने दीजिए.'
बोरिया मजूमदार की यह पोस्ट तब आई, जब रिद्धिमान साहा ने अपनी एक पोस्ट में लिखा कि उन्होंने इस मामले की जांच के लिए गठित हुई BCCI की कमिटी को उस पत्रकार का नाम बता दिया है. साहा ने कहा था, 'मैंने समिति को वह सब कुछ बता दिया है जो मैं जानता हूं. मैंने उन्हें सारी जानकारी दी है. अब वे आपके सवालों के जवाब देंगे.'
क्या है पूरा मामला?
दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद से ही ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही थी कि टीम प्रबंधन ने रिद्धिमान साहा को आगे मौका न देने का मन बना लिया है. इसके बाद साहा ने रणजी टीम से भी अपना नाम वापस ले लिया था. इस मुद्दे पर एक पत्रकार उनका इंटरव्यू करना चाहता था. पत्रकार ने उन्हें मैसेज भी किया और कॉल भी किया लेकिन साहा ने इसका कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद पत्रकार ने व्हाट्सऐप पर ही साहा को धमकी दे डाली.
पत्रकार ने क्या धमकी दी?
साहा की ओर से कोई रिप्लाई नहीं आने पर पत्रकार ने उन्हें मैसेज करते हुए लिखा, 'आपने कॉल नहीं किया. मैं अब कभी आपका इंटरव्यू नहीं करूंगा. मैं इस तरह का अपमान नहीं सह सकता और मैं इसे याद रखुंगा. आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था.'
रिद्धिमान ने इस पर क्या कहा था?
रिद्धिमान ने इस धमकी के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा था, 'भारतीय क्रिकेट के लिए मेरे इतने योगदान के बाद अब मुझे एक तथाकथित पत्रकार से इन बातों का सामना करना पड़ रहा है. पत्रकारिता अब इस ओर जा रही है.' रिद्धिमान के इस ट्वीट के बाद क्रिकेट जगत में खलबली मच गई थी और कई पूर्व खिलाड़ियों ने धमकी देने वाले पत्रकार का नाम सार्वजनिक कर BCCI से उस पर एक्शन लेने की मांग की थी.
यह भी पढ़ें..
मिताली ने की सचिन और जावेद मियांदाद की बराबरी, छह वर्ल्ड कप खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं