सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और जावेद मियांदाद (Javed Miandad) के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) छह वर्ल्ड कप खेलने वाली तीसरी क्रिकेटर और पहली महिला क्रिकेटर (Women Cricketer) बन गई हैं. आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (ICC Women's World Cup 2022) के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में उतरने के साथ ही मिताली ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.


भारत के लिये कई यादगार मैच खेल चुकी 39 वर्ष की मिताली ने पहली बार साल 2000 में वर्ल्ड कप खेला था. इसके बाद वह 2005, 2009, 2013, 2017 और अब 2022 में इसका हिस्सा बनी. महिला क्रिकेट में उन्होंने न्यूजीलैंड की डेबी हॉकली और इंग्लैंड की चार्लोट एडवडर्स को पछाड़ा. ये दोनों महिला क्रिकेटर 5-5 वर्ल्ड कप खेल चुकी हैं. इन्हीं के साथ मिताली राज की साथी और टीम इंडिया की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी भी पांच वर्ल्ड कप खेल चुकी हैं.


महिला वर्ल्ड कप 2022 में भारत का जीत से आगाज
ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की. भारतीय महिला टीम ने इस वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 107 रन के विशाल अंतर से मात दी. इस बड़ी जीत के साथ ही भारतीय टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.


यह भी पढ़ें..


आखिरी वक्त में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान का ऐतिहासिक टेस्ट मैच देख रहे थे शेन वॉर्न, मैनेजर ने बताई कई अहम बातें


Mohali Test: शेन वॉर्न और रॉडनी मार्श के सम्मान में एक मिनट तक पसरा रहा सन्नाटा, ब्लैक आर्मबैंड पहनकर खेल रहे हैं खिलाड़ी