BAN vs SL Match Report: तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हरा दिया. कुसल मेंडिस की अगुवाई वाली श्रीलंका को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया है. पहले वनडे में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था. इसके बाद श्रीलंका ने दूसरे वनडे में बांग्लादेश को 3 विकेट से शिकस्त दी. लेकिन फिर तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हरा दिया. इस तरह नजमुल हसन शंटौ की अगुवाई वाली बांग्लादेश टीम सीरीज जीतने में कामयाब रही.


बांग्लादेश की जीत में तंजीद हसन और रिशाद हौसेन चमके


बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 236 रनों का लक्ष्य था. बांग्लादेश ने 40.2 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस टीम के लिए तंजीद हसन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. तंजीद हसन ने 81 गेंदों पर 84 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिशाद हौसेन ने 18 गेंदो पर 48 रनों की पारी खेलकर बांग्लादेश को जीत तक पहुंचा दिया. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं, मेंहदी हसन मिराज ने 25 रनों की अहम पारी खेली.


श्रीलंका के गेंदबाजों की बात करें तो लाहिरू कुमारा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. लाहिरू कुमारा ने 8 ओवर में 48 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा वानिंदू हसरंगा को 2 कामयाबी मिली.


श्रीलंका के लिए जनिथ लियांगे ने बनाया शानदार शतक


इससे पहले श्रीलंका ने 50 ओवर में 235 रनों का स्कोर बनाया. श्रीलंका के लिए जनिथ लियांगे ने शानदार शतक बनाया. इस युवा बल्लेबाज ने 102 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि चरिथ असलंका ने 37 रनों का योगदान दिया. लेकिन इसके अलावा बाकी श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने निराश किया. लिहाजा, श्रीलंका की टीम मजबूत स्कोर बनाने में नाकाम रही. बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. इसके अलावा मुस्ताफिजुर रहमान और मेंहदी हसन मिराज को 2-2 कामयाबी मिली. रिशाद हौसेन ने 1 विकेट अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


Shane Watson: पाकिस्तान क्रिकेट की फिर हुई फजीहत! शेन वॉटसन ने ठुकरा दिया करोड़ों का ऑफर


IPL 2024: कप्तानी के साथ हार्दिक पांड्या पर होगी ये भी जिम्मेदारी, मुंबई इंडियंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा