CSK Injured Players IPL 2024: आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है. यह मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा. इसके लिए दोनों ही टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई को थोड़ा मुश्किल का सामना कर पड़ सकता है. उसके तीन खिलाड़ी चोटिल हैं. इनमें से एक तो एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल पहुंचा था. चोटिल होने वाले खिलाड़ियों में डेवोन कॉनवे, मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना शामिल हैं. 


धोनी की टीम सीएसके आईपीएल 2024 के ओपनिंग मुकाबले में आरसीबी से भिड़ेगी. सीएसके के अभी तक तीन खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं. इसके उसे नुकसान हो सकता है. डेवोन कॉनवे टीम के मजबूत हिस्सा रहे हैं. उन्होंने पिछले सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था.


डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड) -


न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बैटर डेवोन कॉनवे को सीएसके ने 1 करोड़ रुपए में खरीदा था. वे 2022 से टीम के साथ हैं. कॉनवे ने 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 16 मैचों में 672 रन बनाए थे. इस दौरान 6 अर्धशतक लगाए थे. कॉनवे का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 92 रन रहा था. लेकिन इस सीजन में उनका खेलना मुश्किल हैं. कॉनवे के बाएं अंगूठे में चोट लगी है. वे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में चोटिल हुए थे. 


मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश) -


बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान कई मौकों पर शानदार गेंदबाजी कर चुके हैं. सीएसके ने उन्हें 2 करोड़ रुपए में खरीदा था. वे इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. मुस्तफिजुर का आईपीएल 2024 के शुरुआती मैचों में खेलना मुश्किल है. वे बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में चोटिल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाना पड़ा.


मथीशा पथिराना (श्रीलंका) -


तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को सीएसके ने 2022 में खरीदा था. इसके बाद उन्हें 2023 में रिटेन किया. पथिराना ने पिछले सीजन के 12 मैचों में 19 विकेट झटके थे. पथिराना ने 2022 में सिर्फ 2 मैच खेले थे. इस दौरान 2 विकेट लिए थे. लेकिन उनका इस सीजन में खेलना मुश्किल है. पथिराना बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेली गई टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. 


यह भी पढ़ें : CSK vs RCB Match Tickets: टिकट खरीदने के लिए मची मारा-मारी, घंटों इंतजार के बाद भी फैंस निराश