Hardik Pandya Press Confrence: आईपीएल 2024 सीजन शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच मार्क बाउचर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या ने कई सवालों पर अपनी बात रखी. हार्दिक पांड्या ने कहा कि इस आईपीएल में बतौर ऑलराउंडर खेलूंगा, लिहाजा मेरा काम ज्यादा से ज्यादा गेम को फिनिश करना है. उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस वापस लौटना वाकई शानदार अनुभव है. जहां से पूरा सफर शुरू हुआ, वहीं से अब फिर आगे बढ़ रहा है.


हार्दिक पांड्या ने क्या-क्या कहा?


हार्दिक पांड्या ने कहा कि कीरोन पोलार्ड और लसिथ मलिंगा के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं, फिर दोनों के साथ काम करने के मौके मिल रहे हैं. अब तक मेरा सफर शानदार रहा है, आगे के लिए काफी रोमांचित हूं. इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कुछ अलग नहीं होने वाला है, वह हमेशा मेरी मदद के लिए रहेंगे, जब मुझे जरूरत होगी. इस टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में सबकुछ हासिल किया है. साथ ही बतौर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से मुझे काफी मदद मिली.


















बताते चलें कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या के साथ कोच मार्क बाउचर हैं. उन्होंने श्रीलंका के नुआन तुसारा और लसित मलिंगा पर अपनी बात रखी. मार्क बाउचर ने कहा कि दोनों का बॉलिंग एक्शन एक जैसा है. नुआन तुसारा के लिए लसित मलिंगा बिल्कुल सही कोच हैं. 


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: 'मैंने कभी उसे...; हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस छोड़ने पर बोले हेड कोच आशीष नेहरा