Shane Watson Refuses PCB Offer: पाकिस्तान क्रिकेट को फिर फजीहत का सामना करना पड़ा है. दरअसल, ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का ऑफर ठुकरा दिया है. पीसीबी ने कोच बनने के लिए शेन वॉटसन को करोड़ों का ऑफर दिया था, लेकिन पूर्व कंगारू ऑलराउंडर खारिज कर दिया. हालांकि, ऐसा माना जा रहा था कि शेन वॉटसन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए कोच बन सकते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शेन वॉटसन को 17 करोड़ रुपए तक का ऑफर दिया, लेकिन बात नहीं बनी.


क्यों शेन वॉटसन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का ऑफर ठुकरा दिया?


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेन वॉटसन शुरुआत में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच बनने के लिए इच्छुक थे, लेकिन उन्होंने प्रस्‍ताव स्‍वीकार करने के लिए कुछ आर्थिक व अन्‍य स्थितियां रखी. जिस पर पीसीबी तैयार नहीं हुआ. इसके अलावा पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर प्रस्‍तावित पैकेज तैयार नहीं थे, लिहाजा उन्होंने कोच बनने के ऑफर को ठुकरा दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि आईपीएल के अलावा अमेरिकी लीग में पहले से कॉन्ट्रेक्ट हैं, फिर वो अपने परिवार के साथ सिडनी में वक्त बिताना चाहते हैं. बहरहाल, शेन वॉटसन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच सहमति नहीं बन पाई.


अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड क्या करेगा?


बताते चलें कि पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा था कि हम नेशनल टीम के लिए विदेशी कोच की नियुक्ति करना चाहते हैं, जो वेस्‍टइंडीज और अमेरिका में टी20 वर्ल्‍ड कप व अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम के साथ रहें. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेन वॉटसन के इनकार करने के बाद अब पूर्व पाकिस्‍तानी कप्‍तानी यूनिस खान, मोहम्‍मद युसूफ, इंजमाम उल हक और मोईन खान के नाम पर विचार संभव है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: 'मैंने कभी उसे...; हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस छोड़ने पर बोले हेड कोच आशीष नेहरा


IPL 2024: कप्तानी के साथ हार्दिक पांड्या पर होगी ये भी जिम्मेदारी, मुंबई इंडियंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा