PAK vs SL 2022: श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 119 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के दौरान बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रनों का पार किया. दरअसल, बाबर आजम ने 228 इंटरनेशनल इनिंग में यह कारनामा किया. इसके अलावा कप्तान के तौर पर इस खिलाड़ी का यह 9वां शतक है. इस मामले में बाबर आजम ने पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की बराबरी कर ली है. बाबर आजम ने सबसे कम मैचों में 10 हजार इंटरनेशनल रन बनाने का एशियाई रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) और सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है.


कोहली, गावस्कर जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे


इससे पहले यह रिकार्ड भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के नाम था. कोहली ने 232 इंटरनेशनल इनिंग में यह कारनामा किया था. इसके अलावा सुनील गावस्कर ने 243, जावेद मियांदाद ने 248 और सौरव गांगुली ने 248 इंटरनेशनल इनिंग में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार किया था. गाले टेस्ट में जब बाबर आजम बल्लेबाजी करने आए, उस वक्त पाकिस्तान टीम टीम मुश्किल हालात में थी. पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार सके.


बाबर आजम ने खेली 119 रनों की पारी


श्रीलंका ने पहली पारी में 223 रन बनाए. जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 219 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 119 रनों की शानदार पारी खेली. इससे पहले श्रीलंका के लिए दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. शाहीन अफरीदी ने 58 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG 3rd ODI Live: इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने पूरा किया अर्धशतक, 5 विकेट गंवा चुकी है टीम


Commonwealth Games 2022: भारत-पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला, जानें कब और कहां खेला जाएगा मैच