Virat Kohli in IND vs ENG 3rd ODI: एक शर्मनाक और अनोखा आंकड़ा पिछले कई दिनों से विराट कोहली (Virat Kohli) का पीछा कर रहा है. आज विराट के पास इस आंकड़े से पीछा छुड़ाने का आखिरी मौका है. दरअसल, विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाए पूरे 964 दिन बीत चुके हैं. अगर वह आज (17 जुलाई) के मुकाबले में भी शतक नहीं बना पाते हैं तो उनके अगले इंटरनेशनल मैच तक यह दिन 1000 से ज्यादा हो जाएंगे. ऐसे में विराट कोहली के नाम शतक लगाए बिना एक हजार दिन बिताने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. विराट कोहली आज इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में शतक जड़कर इस शर्मनाक आंकड़े से पीछा छुड़ा सकते हैं.


इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के इस आखिरी मैच के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 और 3 वनडे मुकाबले खेलेगी. लेकिन भारत के इस विंडीज दौरे पर विराट कोहली नहीं होंगे. BCCI ने उन्हें आराम दिया है. इसके बाद भारतीय टीम सीधे श्रीलंका में होने वाले एशिया कप में उतरेगी. तब तक विराट कोहली के आखिरी शतक को हजार से ज्यादा दिन बीत चुके होंगे.


विराट कोहली (Virat Kohli) ने आखिरी बार 23 नवंबर 2019 को इंटरनेशनल शतक जड़ा था. कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में विराट ने 136 रन की मैच विजेता पारी खेली थी. तब से लेकर अब तक विराट क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की 77 पारियां खेल चुके हैं लेकिन वह शतक नहीं बना पाए हैं. इस दौरान विराट ने 2537 रन बनाए हैं और 24 बार अर्धशतक जड़ा है.


यह भी पढ़ें..