Commonwealth Games 2022 India Women vs Pakistan Women: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 जुलाई को खेला जाएगा. वहीं क्रिकेट फैन्स को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का भी बेसब्री से इंतजार होगा. इन दोनों टीमों के बीच ग्रुप ए का पांचवां मुकाबला खेला जाएगा. यह बर्मिंघम में ही आयोजित होगा. 


क्रिकेट की कॉमनवेल्थ गेम्स में 24 साल बाद वापसी हुई है. इससे पहले 1998 में इस टूर्नामेंट में क्रिकेट को जगह दी गई थी. लेकिन इस बार सिर्फ महिला क्रिकेट को ही मौका दिया गया है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 31 जुलाई को मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्ट में आयोजित होगा. यह भारतीय समय के अनुसार शाम 4.30 बजे से शुरू होगा.


गौरतलब है कि भारत की सलेक्शन कमेटी ने इस टूर्नामेंट के लिए महिला टीम की घोषणा कर दी है. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी. टीम में दो विकेटकीपरों जगह दी गई है. तानिया भाटिया और यास्तिका भाटिया को टीम में जगह मिली है. वहीं स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और जेमिमाह रोड्रिगेज भी इसमें शामिल हैं. 


भारतीय महिला क्रिकेट टीम - स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, सबभिनेनी मेघना, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, पूजा वस्त्रकार, तानिया भाटिया, यास्तिका भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, राधा यादव, स्नेह राणा


यह भी पढ़ें : मैनचेस्टर वनडे के बाद क्रिकेट से ब्रेक लेंगे Virat Kohli, फैमिली के साथ बिताएंगे छुट्टी; इस टूर्नामेंट से करेंगे वापसी


IND vs ENG: आशीष नेहरा ने की ऋषभ पंत की जमकर तारीफ, बताया टीम इंडिया का बड़ा एसेट