Jasprit Bumrah Injury Update: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे तीसरे वनडे में जब टॉस हुआ तो हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि आज जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. इसके बाद से हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर क्यों बुमराह नहीं खेल रहे हैं.


BCCI ने दिया ये जवाब


जसप्रीत बुमराह पर अपडेट देते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने कहा, "जसप्रीत बुमराह पीठ में ऐंठन के कारण तीसरा वनडे नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह पर अर्शदीप सिंह को इसलिए नहीं चुना गया, क्योंकि वह अभी तक पेट के दाहिने हिस्से में खिंचाव से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं."


मोहम्मद सिराज को मिला मौका


तीसरे वनडे में बुमराह की जगह युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मौका मिला है. सिराज ने पांचवें रिशेड्यूल टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने टेस्ट मैच में इंग्लिश बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था.


तीसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है. बुमराह पीठ में दर्द की वजह से तीसरे वनडे से बाहर हुए हैं. उनकी गैर मौजूदगी में मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. 


भारत की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा


इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपली.


यह भी पढ़ें : 


Video: फ्लॉप बैटिंग के बीच जारी है कोहली की डांस मस्ती, अब ओल्ड ट्रैफर्ड में लगाए ठुमके


दक्षिण अफ्रीका के Lungi Ngidi ने याद किया अपना IPL डेब्यू, एमएस धोनी के लिए कही ये खास बात