Australia Squad for India Tour: ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Team) अपने तीन बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारत दौरे पर आएगी. बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc), मिचेल मार्श ( Mitchell Marsh) और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को भारत दौरे पर जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर कर दिया गया है. तीनों को हल्की चोटें हैं, जिसके चलते इन्हें आराम देने का फैसला किया गया है. इन तीन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर तीन अन्य खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है.


मिचेल मार्श को एंकल इंजरी है, स्टोयनिस साइड इंजरी से परेशान हैं, वहीं मिचेल स्टार्क को घुटने में हल्की चोट है. इन तीन की जगह अब नाथन एलिस, डेनियल सेम्स और सीन एबॉट भारत दौरे पर जाएंगे.


तीन मैचों की होगी टी20 सीरीज
ऑस्ट्रेलिया टीम जल्द ही भारत दौरे पर आने वाली है. दोनों के बीच 20 सितंबर को मोहाली में पहला टी20 मैच खेला जाएगा. इसके बाद 23 सितंबर को नागपुर और 25 सितंबर को हैदराबाद में दोनों टीमों के बीच टी20 मैच खेले जाएंगे. तीन मैचों की इस टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.


ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.


भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप कप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, एडम ज़म्पा, नाथन एलिस, डेनियल सेम्स, सीन एबॉट.


यह भी पढ़ें...


T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड पर बोले पूर्व भारतीय कप्तान, 'मैं होता तो हर्षल की जगह शमी को चुनता'


Rohit Sharma के बारे में पूर्व पाक क्रिकेटर ने कही खास बात, बोले- 'अगर वह विराट की तरह फिट होते तो...'