Krishnamachari Srikkanth on Team India Squad: भारत के पूर्व कप्तान कृष्णम्माचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) का मानना है कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारत की 15 सदस्यीय स्क्वाड का हिस्सा होना चाहिए था. उन्होंने कहा है कि अगर वह सिलेक्टर होते तो हर्षल पटेल (Harshal Patel) की जगह मोहम्मद शमी को चुनते.


सोमवार को टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का एलान हुआ. इसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की चोट से उबरने के बाद वापसी हुई. तेज गेंदबाजों में बुमराह और हर्षल के साथ ही भुवनेश्वर और अर्शदीप को भी शामिल किया गया. वहीं, मोहम्मद शमी को स्टैंडबाय में रखा गया. 


टीम की घोषणा के बाद ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के ‘फॉलो द ब्लूज’ शो पर चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष श्रीकांत ने कहा, 'अगर मैं चयन समिति का मौजूदा अध्यक्ष होता, तो मोहम्मद शमी निश्चित रूप से टीम में होते. हम ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप खेलेंगे. शमी के पास गति और उछाल प्राप्त करने की क्षमता है. वह स्विंग हासिल कर शुरुआती विकेट ले सकते हैं. ऐसे में मैं हर्षल पटेल के बजाय शमी को टीम में रखता. इसमें कोई संदेह नहीं कि हर्षल पटेल एक अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन परिस्थितियों के मुताबिक मोहम्मद शमी बेहतर खिलाड़ी साबित होते.'


टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऐसी है टीम इंडिया: 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.


स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर.


यह भी पढ़ें...


Watch: सलमान खान के इस गाने पर रोते नजर आए पाकिस्तान के मीम किंग, अपनी टीम की हार के बाद शेयर किए मजेदार वीडियो


US Open Men's Singles Final: कार्लोस अलकराज़ ने जीता यूएस ओपन, ATP रैंकिंग्स में भी पहली बार नंबर-1 बने