India vs Pakistan T20 World Cup Bowl-out On This Day: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्वकप 2007 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा किया था. टीम इंडिया ने फाइनल से पहले एक ग्रुप मैच में पाकिस्तान को हराया था. यह मुकाबला आज (14 सितंबर) ही के दिन खेला गया था. यह मुकाबला टाई हो गया था. लिहाजा मैच का फैसला बॉल-आउट से हुआ. इस दौरान भारत के लिए रॉबिन उथप्पा, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया था.


मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए. इस दौरान उथप्पा ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. महेंद्र सिंह धोनी ने 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए. वहीं इरफान पठान ने 20 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए मिसबाह-उल-हक ने 53 रनों की पारी खेली. लेकिन पाक मैच नहीं जीत पाया. 


टीम इंडिया के लिए दूसरे राउंड में हरभजन को जिम्मेदारी सौंपी गई. उनकी गेंद स्टम्स को हिट करते हुए विकेटकीपर पहुंची. जबकि पाक के लिए उमर गुल गेंद फेंकने आए. उनकी गेंद भी मिस कर गई. तीसरे राउंड में भारत की ओर से उथप्पा को जिम्मेदारी मिली. उनकी गेंद स्टम्स को हिट करते हुए विकेटकीपर तक पहुंची. जबकि पाक की ओर से शाहिद अफरीदी गेंद फेंकने पहुंचे और उनकी गेंद भी मिस हो गई. इस तरह टीम इंडिया 3-0 से जीत गई. 






यह भी पढ़ें : Rinku Singh से अच्छी नहीं रही थी Nitish Rana की पहली मुलाकात, जानें क्यों हो गई अब गहरी दोस्ती


BWF World Rankings: पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन टॉप-10 में बरकरार, प्रणॉय और किदांबी ने लगाई दो स्थानों की छलांग