AUS vs ENG 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जा रही हैं. सीरीज़ के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकटों से जीत हासिल कर ली. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की तरफ से डेविड मलान ने 128 गेंदों पर 134 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी में 12 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान पेट कमिंस और एमड ज़ैम्पा ने 3-3 विकेट झटके. इसके अलावा मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस के हाथ 1-1 सफलता लगी.


टॉस हारी ऑस्ट्रेलिया, जीती मैच


इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 287 रन बोर्ड पर लगाए. इसमें मलान ने शतकीय पारी खेल टीम के लिए अहम योगदान दिया.


वहीं, इंग्लिश टीम के कप्तान जॉस बटलर 34 गेंदों में 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एमड ज़ैम्पा ने उन्हें अपना शिकार बनाया. इस पारी में मलान के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. बाद में बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने मैच अपने नाम कर लिया.


मज़बूत दिखी ऑस्ट्रेलियाई टीम


रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम शुरुआत से ही लय में दिखाई दी. ओपनिंग पर आए डेविन वॉर्नर ने 84 गेंदों पर 86 और ट्रेविस हेड ने 57 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेल टीम को एक मज़बूत शुरुआत दिलाई. वॉर्नर की इस पारी में 10 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इसके अलावा ट्रेविस हेड ने भी 10 चौके और 1 छक्का लगाया.


ऑस्ट्रेलिया टीम ने 20वें ओवर में 147 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए मार्नस लाबुशेन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. उन्होंने 6 गेंदों में 4 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया. इसके बाद स्टीव स्मिथ ने दारोमदार संभालते हुए 78 गेंदों में 80 रनों की नाबाद पारी खेली. 


लय में दिखे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़


ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ इस मैच में शानदार लय में दिखे. तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने 10 ओवरों में 4.50 की इकॉनमी से 45 रन खर्च कर एक विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा टीम के कप्तान पेट कमिंस ने 10 ओवरों में 62 रन देकर 3 विकेच झटके. वहीं, एमड ज़ैंम्पा ने 10 ओवरों में 55 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने भी 3 ओवरों में 23 रन खर्च कर 1 विकेट अपने झोली में डाला.


 


 


ये भी पढ़ें...


Suryakumar Yadav ने पत्नी Devisha Shetty को अनोखे अंदाज़ मे किया बर्थडे विश, बोले- मैं तुम्हारे बिना...


IND Vs NZ 2022: युजवेंद्र चहल से घबराई न्यूजीलैंड की टीम, स्टार बल्लेबाज ने बताई परेशानी