Glenn Phillips On Yuzvendra Chahal: भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया मेजबान टीम के साथ 3 टी20 मैचों के बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. वहीं, दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच कल खेला जाएगा. इस मैच से पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, ग्लेन फिलिप्स का मानना है कि भारतीय लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं.


'टी20 फॉर्मेट में लेग स्पिनर की भूमिका अहम'


ग्लेन फिलिप्स ने कहा कि टी20 फॉर्मेट में लेग स्पिनर की बड़ी भूमिका होती है. तकरीबन सभी टीमों को इस फॉर्मेट के लिए लेग स्पिनर की तलाश रहती है. साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमारी टीम में ईश सोढ़ी के तौर पर शानदार लेग स्पिनर हैं. इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान का उदाहरण दिया. ग्लेन फिलिप्स ने आगे कहा कि इस फॉर्मेट के लिहाज से लेग स्पिनर की भूमिका बड़ी होती है.


'युजवेन्द्र चहल बड़ा फैक्टर साबित हो सकते हैं'


ग्लेन फिलिप्स का मानना है कि भारतीय टीम युजवेन्द्र चहल का बेहतर इस्तेमाल करना चाहेगी. हालांकि, मैं यह नहीं कह सकता कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, लेकिन मेरा मानना है कि युजवेन्द्र चहल बड़ा फैक्टर साबित हो सकते हैं. वह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि युजवेन्द्र चहल ऐसे गेंदबाज हैं जो गेंद को दोनों तरफ स्पिन करवाने की काबिलियत रखते हैं. यहां की बाउंड्री चू्ंकि छोटी होती है. तो ऐसे में यह गेंदबाज अपनी टीम के लिए अहम कड़ी साबित हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


VIDEO: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच से पहले दिखा सैमसन का जलवा, प्रैक्टिस के दौरान लगाए दमदार शॉट


Suryakumar Yadav ने पत्नी Devisha Shetty को अनोखे अंदाज़ मे किया बर्थडे विश, बोले- मैं तुम्हारे बिना...